WB Police Recruitment 2022: कांस्टेबल के 1666 पदों के लिए आज शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, चेक करें डायरेक्ट लिंक
WB Police Recruitment 2022: इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कांस्टेबल के 1,410 पदों को भरा जाएगा. वहीं लेडी कांस्टेबल के 256 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी.
उम्मीदवार 27 जून तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. (फाइल फोटो: पीटीआई)
उम्मीदवार 27 जून तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. (फाइल फोटो: पीटीआई)
WB Police Recruitment 2022: पुलिस की नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है. पश्चिम बंगाल पुलिस में बंपर वैकेसी निकली है. पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने 1,600 से ज्यादा कांस्टेबल और लेडी कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (29 मई 2022) से शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार 27 जून तक wbpolice.gov.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया के जरिए कांस्टेबल के 1,410 पदों को भरा जाएगा. वहीं लेडी कांस्टेबल के 256 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल तय की गई है.
आयु, शैक्षणिक योग्यता और भाषा
आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2022 को 18 साल से कम और 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को । सरकार के मौजूदा नियमों/आदेशों के अनुसार छूट दी जाएगी. कोलकाता पुलिस में काम कर रहे होमगार्ड भी ऊपरी आयु सीमा में छूट के लिए एलिजिबिल हैं. हालांकि, कोलकाता पुलिस के तहत सेवारत नागरिक स्वयंसेवकों (Civic Volunteers) के लिए आयु में कोई छूट उपलब्ध नहीं है. कैंडिडेट्स को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या इसके समकक्ष से माध्यमिक (10वीं) परीक्षा पास होना चाहिए. उन्हें बंगाली में बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए. दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी उप-मंडलों के स्थायी निवासियों पर यह प्रावधान लागू नहीं होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
WB Police Recruitment 2022: वैकेंसी डीटेल्स
कांस्टेबल: 1410 पद
लेडी कांस्टेबल: 256 पद
डब्ल्यूबी पुलिस भर्ती 2022: सलेक्शन प्रोसेस
प्रारंभिक लिखित परीक्षा (फुल मार्क्स - 100)
फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट ((PET)
फाइनल एग्जाम (फुल मार्क्स- 85)
इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल एग्जामिनेशन
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती 2022: कैसे करें आवेदन?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in के जरिए 27 जून, 2022 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को 170 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म होने के बाद, 1 से 7 जुलाई तक आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए एडिट विंडो दी जाएगी.
06:32 PM IST