UP Board Results में टॉपर्स की फैक्ट्री बना सीतापुर, शुभम ने 97.80% अंक के साथ किया टॉप, दूसरे स्थान को छोड़कर बाकी सभी इसी जिले के नाम
UP 10th Board Result 2024: यूपी बोर्ड की परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही टॉपर लिस्ट भी जारी कर दी गई है.
UP Board Results में टॉपर्स की फैक्ट्री बना सीतापुर, शुभम ने 97.80% अंक के साथ किया टॉप, दूसरे स्थान को छोड़कर बाकी सभी इसी जिले के नाम
UP Board Results में टॉपर्स की फैक्ट्री बना सीतापुर, शुभम ने 97.80% अंक के साथ किया टॉप, दूसरे स्थान को छोड़कर बाकी सभी इसी जिले के नाम
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी ( UP 10th Board Result 2024) कर दिया गया है. हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55% रहा है. इस बार 29 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं, 27 लाख से ज्यादा बच्चों ने यह परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में 86.05 फीसदी लड़के और 93.40 फीसदी लड़कियां पास हुईं हैं. 12वीं में सीतापुर के शुभम ने 97.80% अंक के साथ टॉप किया है. 10वीं का 89.55% और 12वीं का रिजल्ट 82.60% रहा है. हाईस्कूल में प्रदेश की टॉप 10 में 9 बच्चे सीतापुर के रहें हैं.
UP Board Result 2024 : 10th Toppers List
इस बार 10वीं की परीक्षा में प्राची निगम ने 591 नंबर लाकर टॉप किया है. वहीं, दीपिका सोनकर 590 नंबर के साथ सेकंड और तीसरे नंबर पर तीन लड़कियां आयी हैं जिनमें
नविका सिंह, स्वाति सिंह, दीपांशी सिंह सेंगर को 588 नंबर मिला है.
UP Board Result 2024:12th Topper List
12वीं में शुभम वर्मा ने 500 में से 489 लाकर टॉप किया है. विशु चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्य, चार्ली गुप्ता, सुजाता पांडे सेकंड नंबर पर रहे. उन्हें 500 में से 488 नंबर मिला है. वहीं तीसरे स्थान पर शीतल वर्मा, कशिश यादव, आदित्य कुमार यादव, अंशा विश्वकर्मा, पलक सिंह हैं. उन्हें 500 में से 487 नंबर हासिल किया है.
UP 10th Board Result 2024: कितने उम्मीदवारों ने किया था रजिस्ट्रेशन
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इस साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए 29,47,311 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
UP 10th Board Result 2024: ऐसे चेक करें UP 10th Board Result रिजल्ट
- यूपी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
- क्लास 10 या कक्षा 12 के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डीटेल्स दर्ज करना होगा.
- सबमिट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट दिख जाएगा.
- रिजल्ट चेक कर डाउनलोड करें.
04:59 PM IST