UGC NET Result 2019: नेट परीक्षा 2019 का रिजल्ट ugcnet.nta.nic.in पर होगा अनाउंस, ऐसे चेक करें रिजल्ट
UGC NET Result 2019: इसी महीने 2 से 6 दिसंबर तक होने वाली परीक्षा में देशभर में करीब 10, 34,872 कैंडिडेट ने परीक्षा में भाग लिया था. इस कोर्स में कुल 81 विषयों में परीक्षा आयोजित की गई थी.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस रिजल्ट के बाद किसी भी तरह से कॉपी का दोबारा मूल्यांकन नहीं किया जाएगा. (पीटीआई)
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस रिजल्ट के बाद किसी भी तरह से कॉपी का दोबारा मूल्यांकन नहीं किया जाएगा. (पीटीआई)
UGC NET Result 2019: अगर आपने यूजीसी नेट की परीक्षा 2019 (UGC NET Result 2019) दी है तो आज यानी 31 दिसंबर 2019 आपके लिए बेहद खास है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मंगलवार को यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) 2019 दिसंबर (UGC National Eligibility Test (NET) 2019 December) का रिजल्ट अनाउंस करने वाली है. जिस कैंडिडेट ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकर अपना रिजल्ट जान सकेंगे. इसी महीने 2 से 6 दिसंबर तक होने वाली परीक्षा में देशभर में करीब 10, 34,872 कैंडिडेट ने परीक्षा में भाग लिया था. इस कोर्स में कुल 81 विषयों में परीक्षा आयोजित की गई थी.
यूजीसी नेट परीक्षा 2019 को देशभर में 700 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा भारत में यूजीसी की तरफ से यूनिवर्सिटी और कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेस (Assistant professor) या जूनियर फेलॉशिप पद पर उम्मीदवारी के लिए आयोजित की जाती है.
वेबसाइट पर ऐसे करें रिजल्ट चेक
सबसे पहले यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर लॉग ऑन करें
अब यहां 'UGC NET DECEMBER 2019 RESULTS' लिंक पर क्लिक करें
अब यहां आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालना होता है और Submit क्लिक करना होता है
ऐसा करने पर आपके सामने डिस्प्ले पर UGC NET December Result 2019 विजुअल होगा.
आप इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट भी निकाल कर रख सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस रिजल्ट के बाद किसी भी तरह से कॉपी का दोबारा मूल्यांकन नहीं किया जाएगा. न ही कॉपी को रीचेक किया जाएगा और न ही इस संबंध में किसी तरह का पत्राचार किया जाएगा. कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
12:56 PM IST