टेक कंपनियों का 2023 में भी बुरा हाल! पहले 15 दिन में 24 हजार लोगों ने गंवाई नौकरी, आगे भी राहत की उम्मीद नहीं
Tech Companies Layoffs: टेक कर्मचारियों के लिए साल 2023 की अच्छी शुरुआत होते नहीं दिख रही है. साल के पहले 15 दिनों में ही 24,000 से अधिक टेक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है.
(Source: IANS)
(Source: IANS)
Tech Companies Layoffs: साल 2023 टेक कंपनियों के कर्मचारियों के लिए एक अच्छे नोट पर नहीं शुरू हुआ है और यह हाल पूरी दुनिया में है. साल के पहले 15 दिन में 91 कंपनियों ने 24,000 से अधिक टेक्निकल कर्मचारियों को निकाल दिया है. वहीं, आने वाले दिनों में और भी बुरे हालात होने के संकेत हैं. छंटनी पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट ने बताया कि Amazon, Saleforce, Coinbase और अन्य वेबसाइट के लगभग 24,151 टेक कर्मचारियों ने अपनी नौकरी (Tech Jobs) खो दी है.
भारत में भी हो रही छंटनी
भारत में OLA ने जनवरी में 200 कर्मचारियों को और वॉयस ऑटोमेटेड स्टार्टअप Skit.ai जैसी कंपनियां जनवरी में सुर्खियों में रहीं. पिछले साल दिसंबर में 17,000 से अधिक टेक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया था. महामारी की शुरुआत के बाद से नौकरी के नुकसान पर नजर रखने वाली वेबसाइट के अनुसार, Meta, Twitter, Oracle, Nvidia, Snap, Uber, Spotify, Intel और Salesforce जैसी कंपनियों के 1,53,110 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Google में होगी बड़े लेवल पर छंटनी
छंटनी की यह मार नवंबर में सबसे अधिक रही, जहां 51,489 टेक कर्मचारियों को अपनी नौकरी (Tech Jobs) गंवानी पड़ी. Google एक और बड़ी टेक कंपनी है, जो 2023 की शुरुआत में अपने कर्मचारियों की संख्या में भारी कटौती कर सकती है. इसके लिए Google कुछ कड़े कदम उठा सकती है.
द इंफॉरमेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 6 फीसदी Google कर्मचारियों को परफॉरमेंस के आधार पर बर्खास्त किया जा सकता है. एक अनुमान के मुताबिक, 2023 में गूगल 11,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी (Google Layoffs) कर सकता है. जिसका मतलब है कि 2023 टेक इंडस्ट्री (Tech Company layoffs) के लिए एक बुरा साल साबित हो सकता है.
01:47 PM IST