Surat Municipal Corporation Recruitment 2019 : नगरपालिका में अपरेंटिस के बनने का मौका, इतना होगा पैकेज
सूरत महानगरपालिका ने अपरेंटिस के 700 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर 31 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं.
सूरत महानगरपालिका में अपरेंटिस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का अपरेंटिस इंडिया में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है.
सूरत महानगरपालिका में अपरेंटिस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का अपरेंटिस इंडिया में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है.
सूरत महानगरपालिका ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद में दिलचस्पी रखने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. महानगरपालिका ने अपरेंटिस के 700 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. खासबात ये है कि सूरत महानगरपालिका को विभिन्न विभागों में अपरेंटिस की जरूरत है, इसलिए अलग-अलग विषयों में अपरेंटिस करने वालों के लिए यहां आवेदन का अच्छा मौका है.
अपरेंटिस के इन पदों पर करें आवेदन
सूरत महानगरपालिका ने विभिन्न विभागों में अपरेंटिस के पदों पर आवेदन मांगे हैं. इनमें अपरेंटिस वायरमैन (100 पद), अपरेंटिस इलेक्ट्रिशियन (50 पद), अपरेंटिस हेल्थ सेनिटरी इंस्पेक्टर (20 पद), अपरेंटिस फिटर (20 पद), अपरेंटिस कंप्यूटर ऑपरेटर (100 पद), अपरेंटिस पैथोलॉजी (10 पद), अपरेंटिस अकाउंटेंट (170 पद), अपरेंटिस बैक ऑफिस (170 पद), माइक्रो फाइनेंस अपरेंटिस (10 पद) और अपरेंटिस असिस्टेंट (50 पद) शामिल हैं.
TRENDING NOW
आवेदन से पहले रजिस्ट्रेशन जरूरी
सूरत महानगरपालिका में अपरेंटिस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का अपरेंटिस इंडिया में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार www.apprenticeshipindia.org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
सूरत महानगरपालिका में अपरेंटिस पद के लिए आवेदन करने लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन एप्लाई करना होगा. ऑनलाइन आवेदन सूरत महानगरपालिका की आधिकारिक वेबसाइट www.suratmunicipal.gov.in पर जाकर कर सकते हैं और यहीं से इन पदों के बारे में अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है.
12:48 PM IST