दिग्गज कंपनियां दे रही हैं नर्सिंग कोर्स, बीएड, ITI करने के लिए स्कॉलरशिप, 30 नवंबर तक कीजिए आवेदन
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज और एनएसडीएल द्वारा बनाए गए पोर्टल 'विद्या सारथी' पर नर्सिंग कोर्स, बीएड, आईटीआई, इंजीनियरिंग और अंडर ग्रेजुएट सहित कई तरह के कोर्स करने के लिए स्कॉलरशिप की जानकारी हासिल की जा सकती है.
विद्या सारथी पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया जा सकता है (फाइल फोटो).
विद्या सारथी पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया जा सकता है (फाइल फोटो).
जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छी शिक्षा का महत्व जगजाहिर है और अब अच्छी शिक्षा पाने के लिए धन का अभाव भी आड़े नहीं आएगा. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज और एनएसडीएल द्वारा बनाए गए पोर्टल 'विद्या सारथी' पर नर्सिंग कोर्स, बीएड, आईटीआई, इंजीनियरिंग और अंडर ग्रेजुएट सहित कई तरह के कोर्स करने के लिए स्कॉलरशिप की जानकारी हासिल की जा सकती है.
विद्या सारथी पोर्टल पर जेएसडब्लयू फाउंडेशन, एमपीसीएल और सरकारी कंपनी एडसिल द्वारा दी जा रही स्कॉलरशिप की जानकारी दी गई है. एमपीसीएल नर्सिंग कोर्ट और बीएड करने के लिए अधिकतम 30,000 रुपये सालाना सकॉलरशिप की पेशकश कर रही है. जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन ने उड़ान स्कॉलरशिप योजना के तहत पोस्ट ग्रेजुएशन, अंडर ग्रेजुएशन, आईटीआई, बीएड और डिप्लोमा कोर्स के लिए अधिकतम 60,000 रुपये सालाना देने की पेशकश की है. इसी तरह एडसिल इंजीनियरिंग कोर्स के लिए 50,000 रुपये सालाना देने की पेशकश कर रही है.
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर है. इस बारे में अधिक जानकारी विद्या सारथी की वेबसाइट www.vidyasaarathi.co.in पर पाई जा सकती है. विद्या सारथी को एनएसडीएल और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ने खासतौर से स्कॉलरशिप की खोज करने के लिए बनाया गया है. छात्र इस प्लेटफार्म से स्कॉलरशिप की खोज कर सकते हैं और यहां स्कॉलरशिप के लिए एप्लाई भी कर सकते हैं.
05:57 PM IST