Sarkari Naukri: स्टाफ नर्स पद पर यहां है वैकेंसी, 6 अप्रैल तक ही कर सकेंगे अप्लाई
Sarkari Naukri: आरक्षण नियमों के मुताबिक, उम्रसीमा में छूट भी दी जाएगी. इस वैकेंसी के िलए कोई परीक्षा फीस नहीं देनी है. कैंडिडेट का सलेक्शन मेरिट और क्वालिफाइंग एग्जाम के आधार पर किया जाएगा.
इस वैकेंसी के िलए कोई परीक्षा फीस नहीं देनी है. (रॉयटर्स)
इस वैकेंसी के िलए कोई परीक्षा फीस नहीं देनी है. (रॉयटर्स)
अगर आपने नर्सिंग की पढ़ाई की है तो स्टाफ नर्स (Staff Nurse) के पद पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का बेहतरीन मौका है. तेलंगाना सरकार ने इस पद के लिए बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाली है. अगर आप इस पद के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो आप 6 अप्रैल 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कैंडिडेट का सलेक्शन मेरिट और क्वालिफाइंग एग्जाम के आधार पर किया जाएगा.
वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम - स्टाफ नर्स
खाली सीटों की संख्या - 2157
योग्यता - नर्सिंग में बी.एससी. या GNM (General Nursing and Midwifery)
उम्रसीमा - 18 से 34 साल (जन्मतिथि का कैलकुलेशन 1 जुलाई 2020 के आधार पर किया जाएगा)
पे स्केल - 25000 रुपये तक (हर महीने)
यहां करें ऑनलाइन अप्लाई
इस पद के लिए अप्लाई करने वाली कैंडिडेट वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए www.health.telangana.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. इस वैकेंसी के तहत सलेक्ट किए गए कैंडिडेट के लिए नौकरी का स्थान तेलंगाना होगा. आरक्षण नियमों के मुताबिक, उम्रसीमा में छूट भी दी जाएगी. इस वैकेंसी के िलए कोई परीक्षा फीस नहीं देनी है.
TRENDING NOW
यहां कर सकते हैं संपर्क
कैंडिडेट इस वैकेंसी से जुड़ी किसी तकनीकी या दूसरी जानकारी के लिए 04023803435 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. तकनीकी जानकारी के लिए 9393711110 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अगर आप चाहें तो आप helpline.staffnurse@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि आप एप्लीकेशन में जो भी जानकारी दे रहे हैं, वह सही होनी चाहिए. ऐसा न होने पर आपके खिलाफ एक्शन भी हो सकता है.
09:57 PM IST