Sarkari Naukri: HURL में इंजीनियर पद पर निकली वैकेंसी, 7 लाख रुपये होगी सालाना CTC
Sarkari Naukri: कैंडिडेट और उसपर निर्भर परिवार के सदस्य को मेडिकल इंश्योरेंस कवर मिलेगा. हां, यह रिक्रूटमेंट गेट परीक्षा (GATE 2019) क्वालिफाई कर चुके फ्रेश इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए है.
इस वैकेंसी में अप्लाई करने वाले किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा फीस जमा नहीं करनी है. (आईएएनएस)
इस वैकेंसी में अप्लाई करने वाले किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा फीस जमा नहीं करनी है. (आईएएनएस)
Sarkari Naukri: इंजीनियरिंग की डिग्री वालों के लिए हिन्दुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (HURL) में विभिन्न ब्रांच में इंजीनियरिंग की नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. दरअसल हिन्दुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (Hindustan Urvarak and Rasayan Limited) ने इस पद के लिए वैकेंसी निकाली है. इसमें सलेक्शन के बाद 7 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिलेगा. इसके अलावा कैंडिडेट और उसपर निर्भर परिवार के सदस्य को मेडिकल इंश्योरेंस कवर मिलेगा. हां, यह रिक्रूटमेंट गेट परीक्षा (GATE 2019) क्वालिफाई कर चुके फ्रेश इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए है.
वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम - इंजीनियर
योग्यता - BE/B.Tech/B.Sc (इंजीनियरिंग) डिग्री
उम्रसीमा - 28 साल
सालाना सैलरी पैकेज - 7 लाख रुपये और मेडिकल इंश्योरेंस कवर की सुविधा
खाली सीटों की संख्या - 90, (केमिकल इंजीनियरिंग - 38, मेकैनिकल इंजीनियरिंग - 25, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - 15, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग - 12)
यहां करें रजिस्ट्रेशन और लॉग इन
इस वैकेंसी में अप्लाई करने वाले किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा फीस जमा नहीं करनी है. कैंडिडेट इस वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए चाहें तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://hurl.net.in पर भी विजिट कर सकते हैं. कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
TRENDING NOW
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 28 फरवरी 2020 से
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 15 मार्च 2020
कट-ऑफ की तारीख - 15 मार्च 2020
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
भरना होगा बॉन्ड
कंपनी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, सलेक्ट किए गए कैंडिडेट को नौकरी शुरू करने से पहले एक बॉन्ड भी साइन करना होगा. इसके मुताबिक, कंपनी में कम से कम तीन साल नौकरी करनी होगी. बॉन्ड की राशि 2,50,000 रुपये है. यानी तीन साल से पहले नौकरी छोड़ देते हैं तो आपको 2.50 लाख रुपये कंपनी को चुकाने होंगे. कैंडिडेट को अप्लाई करने से पहले योग्यता और शर्तों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए. कैंडिडेट इस पद के लिए वेबसाइट http://www.hurl.net.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
01:11 PM IST