Sarkari Naukari 2019: इस सरकारी कंपनी में निकली शानदार वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई, सैलरी भी शानदार
Sarkari Naukari 2019: रक्षा मंत्रालय से जुड़ी सरकारी कंपनी मिश्रा धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) में वैकेंसी में 29 जून 2019 तक अप्लाई किया जा सकता है. इसमें कोई आवदेन शुल्क नहीं देना होगा.
एसोसिएट (लीगल, लैंड और रिकॉर्ड्स) पद के लिए 55 प्रतिशत अंक के साथ एलएलबी की डिग्री जरूरी है. (फोटो साभार - midhani-india.in)
एसोसिएट (लीगल, लैंड और रिकॉर्ड्स) पद के लिए 55 प्रतिशत अंक के साथ एलएलबी की डिग्री जरूरी है. (फोटो साभार - midhani-india.in)
रक्षा मंत्रालय से जुड़ी सरकारी कंपनी मिश्रा धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) ने विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इसके तहत एसोसिएट, असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजमेंट ट्रेनी और विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकली है. अगर आप भी इस सरकारी कंपनी में नौकरी पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. इस वैकेंसी के लिए 29 जून 2019 तक अप्लाई किया जा सकता है.
एसोसिएट पद के लिए वैकेंसी में मुख्य बातें
पद का नाम - एसोसिएट
पदों की संख्या - 02
वेतनमान - 33000/- (प्रति माह)
योग्यता - स्नातक, एलएलबी, डिप्लोमा
आयु सीमा - 28 वर्ष
नौकरी करने का स्थान - हैदराबाद (तेलंगाना)
आवेदन शु्ल्क - नहीं
यहां से करें एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड
शैक्षणिक योग्यता
एसोसिएट (लीगल, लैंड और रिकॉर्ड्स) पद के लिए 55 प्रतिशत अंक के साथ एलएलबी की डिग्री जरूरी है. इसी तरह एसोसिएट (कॉरपोरेट कम्यूनिकेशंस) के लिए 55% अंकों के साथ ग्रेजुएट और पब्लिक रिलेशन/जर्नलिज्म में 2 साल का पीजी डिग्री/डिप्लोमा होनी चाहिए. उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
TRENDING NOW
असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए वैकेंसी में मुख्य बातें
पद का नाम- असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजमेंट ट्रेनी और डिप्टी मैनेजर)
पदों की संख्या - 15 (असिस्टेंट मैनेजर-12, मैनेजमेंट ट्रेनी-1, डिप्टी मैनेजर-2)
वेतनमान - 40000/-, 50000/- (प्रति माह)
योग्यता - बीई /बी.टेक., एमबीए, एमई/एम.टेक., डिप्लोमा
आयु सीमा - 30 से 35 वर्ष
नौकरी करने का स्थान - हैदराबाद (तेलंगाना)
आवेदन शु्ल्क - नहीं
यहां करें ऑनलाइन अप्लाई
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए इंजीनियरिंग/फिजिकल साइंसेज और MBA में डिग्री या CSE/IT/ECE/BE/B.Tech में 60% अंकों के साथ धातुकर्म/सामग्री विज्ञान/मैकेनिकल इंजीनियरिंग या BE/B.Tech और MBA in मैटेरियल्स मैनेजमेंट/में सामग्री प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा या धातुकर्म में बीई/बीटेक होना चाहिए. इसी तरह, डिप्टी मैनेजर पद के लिए 60% अंक सहित बीई/बीटेक और एमबीए, सामग्री प्रबंधन में प्रबंधन/स्नातकोत्तर डिप्लोमा और CSE/IT/ECE में BE/B.Tech CCNA प्रमाणन के साथ होना चाहिए. इसके अलावा CCNP या किसी भी फ़ायरवॉल प्रमाणीकरण जरूरी है. मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की एसोसिएट सदस्यता के साथ स्नातक होना जरूरी, लॉ डिग्री वाले को प्राथमिकता दी जाएगी.
12:50 PM IST