राजस्थान अध्यापक भर्ती 2018 परीक्षा के जारी हुए प्रवेश पत्र, इस तरह प्राप्त करें Admit Card
जिन उम्मीदवारों ने टीचर की पोस्ट के लिए आवेदन किया है, वे अपने एडमिट कार्ड rsmssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
RSMSSB ने पिछले साल नर्सरी टीचर (NTT Recruitment 2018) के 1310 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. (प्रतीकात्मक चित्र-Zeebiz)
RSMSSB ने पिछले साल नर्सरी टीचर (NTT Recruitment 2018) के 1310 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. (प्रतीकात्मक चित्र-Zeebiz)
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पिछले साल नर्सरी टीचर (NTT Recruitment 2018) के 1310 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. इन पदों में सामान्य वर्ग के 1000 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 310 पद के पद शामिल हैं. RSMSSB के इन पदों के लिए 29 सितंबर से 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. बोर्ड ने अब इन पदों के लिए लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं.
जिन उम्मीदवारों ने टीचर की पोस्ट के लिए आवेदन किया है, वे अपने एडमिट कार्ड rsmssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे हासिल करें एडमिट कार्ड
जिन उम्मीदवारों ने सितंबर-अक्टूबर (2018) में नर्सरी टीचर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था वे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं. यहां पर एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें. यहां पहुंच कर आपको नोटिफिकेशन (डाउनलोड एडमिट कार्ड ऑफ डायरेक्ट रिक्रूटमेंट फोन प्री प्राइमरी टीचर 2018, एनटीटी) पर क्लिक करना होगा.
TRENDING NOW
इसके बाद आपको ‘Get Admit Card’ पर क्लिक करना होगा. अपना एडमिट कार्ड हासिल करने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर डालकर उसमें जन्मतिथि डालनी होगी, उसके बाद आवेदक captcha code डालकर अपना एडमिट कार्ड हासिल कर सकते हैं. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसका एक प्रिंट ले लें.
परीक्षा के दिन आवेदक को ई-एडमिट कार्ड के साथ अपना कोई आईडी प्रूफ और एक फोटो ले जाना होगा.
बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नर्सरी टीचर के पदोँ के लिए न्यूनतम योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में उत्तर्णी तय की थी. आवेदक के 12वीं के 50-60 फीसदी अंक होने चाहिए. हिंदी और अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच रखी गई थी.
चयन प्रक्रिया
प्री-प्राइमरी टीचर पदों की चयन प्रक्रिया इस तरह है-
- लिखित परीक्षा
- साक्षात्कार
- शैक्षिक योग्यता परीक्षण
- कौशल परीक्षण
- दस्तावेज सत्यापन
01:26 PM IST