RRB Paramedical Recruitment Exam: रेलवे की इस परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, यहां उपलब्ध है पूरी जानकारी
RRB Paramedical Exam: RRB (रेलवे भर्ती बोर्ड) की हाल ही में पैरामेडिकल कैटेगरी के तहत निकाले गए पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया गया है. RRB की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पैरामेडिकल कैटेगरी के पदों के लिए कंप्यूटर बेस भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए जारी किया शिड्यूल (फाइल फोटो)
रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए जारी किया शिड्यूल (फाइल फोटो)
RRB Paramedical Exam: RRB (रेलवे भर्ती बोर्ड) की हाल ही में पैरामेडिकल कैटेगरी के तहत निकाले गए पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया गया है. RRB की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पैरामेडिकल कैटेगरी के पदों के लिए कंप्यूटर बेस भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 19, 20 और 21 जुलाई को देश के विभिन्न हिस्सों में बनाए गए सेंटरों पर आयोजित की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले लोग परीक्षा केंद्र कहां बनाया गया है व अन्य जानकारियां 9 जुलाई को RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जांच जाएंगे. RRB की ओर से 09 जुलाई को दिया गया लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.जिन लोगों को रेलवे की परीक्षा के लिए ट्रैवेल पास की सुविधा मिलती है वो 9 जुलाई से ट्रैवेल पास डाउनलोड कर सकेंगे. मॉक टेस्ट के लिए लिंक भी इस दिन एक्टिव कर दिया जाएगा.
यह होगा शिड्यूल
RRB पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले लोग लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. RRB की ओर से इस परीक्षा के तहत पैरामेडिकल कैटेगरी के लगभग 1937 पदों पर भर्ती पर भर्ती की जाएगी. इसमें स्टाफ नर्स, डायटीशियन, डेंटल हाइजीनिस्ट आदि शामिल हैं.
कुछ इस तरह का होगा पेपर
परीक्षा में बहु विकल्पिय प्रश्न पूछे जाएंगे.
परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछने होंगे
एक तिहाई निगेटिव मार्किंग होगी.
इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को कुल 90 मिनट का समय मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
02:11 PM IST