RRB ने JE परीक्षओं के लिए नई तारीखों की घोषणा की, देखें पूरी जानकारी
RRB JE admit card 2019: रेलवे रिक्यूटमेंट बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर (JE) व जूनियर इंजीनियर (इनफार्मेशन टेक्नॉलाजी), डिपो मैटेरियल सुप्रीटेंडेंट (DMS) व कैमिकल एवं मैटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) के पदों पर भर्ती निकाली है. RRB की ओर से जानकारी दी गई है कि RRB JE पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कंप्यूटर बेस टेस्ट (CBT) की नई तारीख 26 जून होगी.
RRB JE पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कंप्यूटर बेस टेस्ट (CBT) की नई तारीख 26 जून होगी.(फाइल फोटो)
RRB JE पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कंप्यूटर बेस टेस्ट (CBT) की नई तारीख 26 जून होगी.(फाइल फोटो)
RRB JE admit card 2019: रेलवे रिक्यूटमेंट बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर (JE) व जूनियर इंजीनियर (इनफार्मेशन टेक्नॉलाजी), डिपो मैटेरियल सुप्रीटेंडेंट (DMS) व कैमिकल एवं मैटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं व अन्य महत्वपूर्ण तारीखों को किन्हीं तकनीकी कारणों से बदल दिया गया था. RRB की ओर से जानकारी दी गई है कि RRB JE पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कंप्यूटर बेस टेस्ट (CBT) की नई तारीख 26 जून होगी.
परीक्षा के लिए ट्रेन ट्रैवेल एथॉरिटी जारी
जो उम्मीदवार RRB की परीक्षाओं के लिए ट्रेन ट्रेवेल एथॉरिटी के पात्र हों वो अपनी यात्रा की एथॉरिटी RRB की साइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 16 जून से ये ट्रेन ट्रेवेल एथॉरिटी जारी कर दी गई है.
04 दिन पहले डाउनलोड करें कॉल लेटर
इन परीक्षाओं के 04 दिन पहले परीक्षार्थी अपने कंप्यूटर बेस टेस्ट के लिए ई कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. ई कॉल लेटर में परीक्षा किस शहर में होगा और क्या टाइमिंग होगी इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी.
TRENDING NOW
90 मिनट की होगी परीक्षा
RRB की ओर से आयोजित की जा रही CBT परीक्षा कुल 90 मिनट की होगी. पीडब्लूबीडी श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए यह परीक्षा कुल 120 मिनट की होगी. इस परीक्षा में कुल 100 प्रशन पूछे जाएंगे.
इस तरह के सवाल पूछे जाएंगे
RRB JE परीक्षा के लिए गणित, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस व जनरल साइंस के सवाल पूछे जाएंगे. गणित व जनरल साइंस के 30 - 30 सवाल पूछे जाएंगे. हर प्रश्न के लिए एक नम्बर मिलेगा.
03:25 PM IST