RRB ALP Result 2018: आरआरबी ने जारी किए परीक्षा के परिणााम, यहां देखें अपना रिजल्ट
RRB ALP Result 2018: रेलवे ने ग्रुप सी अरिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन भर्ती की परीक्षा देने वाले 47 लाख उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है.
रेलवे की प्रारंभिक परीक्षा के जारी हुए परिणाम (फाइल फाेटो)
रेलवे की प्रारंभिक परीक्षा के जारी हुए परिणाम (फाइल फाेटो)
RRB ALP Result 2018: रेलवे ने ग्रुप सी अरिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन भर्ती की परीक्षा देने वाले 47 लाख उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है.RRB ने शुक्रवार शाम को असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का फर्स्ट स्टेज का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार अपने अपने आरआबी की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट ( CEN 01/2018 ALP & Technicians Posts Result of 1st Stage CBT ) चेक कर सकते हैं. 09 अगस्त से 04 सितंबर के बीच करीब 66 हजार पदों के लिए रेलवे की ओर से यह परीक्षा आयोजित की गई थी.
कटऑफ मार्क्स भी देख सकेंगे
रेलवे रिक्यूटमेंट बोर्ड की ओर से रिजल्ट के साथ ही अपनी वेबसाइट पर कटऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं. परीक्षा के पहले चरण में पास होने वाले उम्मीदवारों अब सेकेंड स्टेज सीबीटी एग्जाम में बैठ सकेंगे.2nd Stage CBT के परीक्षा शहर व तिथि की सूचना 10 दिन पहले दी जाएगी. ये परीक्षा 12 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच आयोजित की जानी है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले जारी होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये हैं आरआरबी के डायरेक्ट लिंक, यहां जा कर देखें अपना रिजल्ट
Ahmedabad |
Ajmer |
Allahabad |
Bangalore |
Bhopal |
Bhubaneshwar |
Bilaspur |
Chandigarh |
Chennai |
Gorakhpur |
Guwahati |
Jammu |
Kolkata |
Malda |
Mumbai |
Muzaffarpur |
Patna |
Ranchi |
Secunderabad |
Siliguri |
Trivendrum |
उम्मीदवार आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट की पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर देख सकते हैं. इस रिजल्ट को वेबसाइट पर 11 दिसंबर 2012 तक देखा जा सकेगा.
11:37 AM IST