आप खेल में हैं माहिर या फिर सुरों के उस्ताद, रेलवे में काम करने का सुनहरा मौका है पास
इच्छुक उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन सभी प्रत्येक आवेदन के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग लगेगा.
उत्तर मध्य रेलवे ने खेलकूद और सांस्कृति कोटे के तहत दो दर्जन से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2019 है. रेलवे ने क्रिकेट, बैडमिंटन, कुश्ती, हॉकी, एथेलेटिक्स, जिम्नास्टिक, टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके अलावा सांस्कृति कोटे में बांसुरी वादक और हिन्दुस्तानी गायन के दो पदों के विशेषज्ञ आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.rrcald.org पर भी क्लिक कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन भी भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन सभी प्रत्येक आवेदन के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग लगेगा.
खेलकूद कोटा
उत्तर मध्य रेलवे ने क्रिकेट के लिए 8 आवेदन मांगे हैं, जिनमें 4 पद पुरुष तथा 4 पद महिला खिलाड़ियों के लिए हैं. बल्लेबाज, तेज गेंदबाज, आल राउंडर पदों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.
इसी तरह महिला बैडमिन्टन के लिए 2 पद, 67 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के लिए एक पुरुष पहलवान तथा 500 मीटर के लिए एक महिला एथेलेटिक्स की जरूरत है. हॉकी के लिए 2 महिला तथा 2 पुरुष खिलाड़ियों की जरूरत है. वेतनमान- इन पदों पर चयनित खिलाड़ियों को 199/2000 ग्रेड पे के तहत वेतन का भुगतान किया जाएगा. यह खुली भर्ती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्रेड पे 2400/2800 रुपये के लिए खिलाड़ी
रेलवे ने जिम्नास्टिक में 2 खिलाड़ी (पुरुष), 2 खिलाड़ी टेबल टेनिस (पुरुष) तथा 92 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के लिए एक पुरुष पहलवान के लिए आवेदन मांगे हैं. चयनित खिलाड़ियों को 2400/2800 रुपये का वेतनमान दिया जाएगा.
योग्यता
क्रिकेट के आवेदन करने वाला खिलाड़ी (पुरुष/महिला) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में टेस्ट मैच में इंडियन सिनियर्स टीम अथवा सीमित ओवर के वनडे इंटरनेशनल मैच अथवा टी-20 में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी को वरियता दी जाएगी. हॉकी के लिए चार अथवा अधिक राष्ट्रों में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में कम से कम दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले पर विचार किया जाएगा.
भर्ती प्रक्रिया तथा आयु सीमा
आवेदक की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी. भर्ती ट्रायल तथा खेलकूद उपलब्धियों के मूल्याकंन के आधार पर की जाएगी.
सांस्कृति कोटा के तहत खुली भर्ती
उत्तर मध्य रेलवे ने सांस्ककृति कोटा में खुली भर्ती के तहत ग्रेड पे 1900/2000 में 2 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इनमें गायक तथा बांसुरी वादक पद के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता तथा आयु सीमा
आवेदक के इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष शैक्षिक योग्यता में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होने चाहिए. सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए.
संबंधित क्षेत्र में ऑल इंडिया रेडियो या दूरदर्शन में प्रस्तुतीकरण का अनुभव होना चाहिए.
05:51 PM IST