Railway Recruitment 2022: रेलवे में मिलने वाला है नौकरी का बंपर मौका, अगले एक साल में इतने पदों पर होनी है भर्ती
Railway Recruitment 2022: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अगले एक साल में 1.5 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी. इसके पहले रेलवे ने पिछले आठ सालों में औसतन सालाना 43 हजार से अधिक लोगों को नौकरी दी गई है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Railway Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी देने का ऐलान करने के बाद अब भारतीय रेलवे ने भी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि अगले एक साल में 1.5 लाख लोगों की भर्तियां की जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले 8 साल में रेलवे में औसतन सालाना 43 हजार से अधिक लोगों को नौकरी दी गई है.
इतने लोगों की होगी भर्ती
एक बयान में रेलवे ने कहा कि अगले एक साल में 1,48,463 लोगों को भर्ती किया जाएगा. जबकि 2014 से लेकर 2022 के बीच पिछले आठ वर्षों में औसतन सालाना 43,678 लोगों की भर्ती की गई है.
3.5 lakh recruitments in Indian Railways between 2014-22 with more than 43000 avg annually.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 14, 2022
Approx. 1.5 lakh additional new recruitments are in the process at a steadfast pace.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वेतन और भत्तों पर व्यय विभाग (Department of Expenditure on Pay and Allowances) की लेटेस्ट वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 1 मार्च, 2020 तक केंद्र सरकार के सिविल कर्मचारियों (केंद्र शासित प्रदेशों सहित) की कुल संख्या 31.91 लाख थी, जबकि स्वीकृत पदों की कुल संख्या 40.78 लाख है. इसमें करीब 21.75 पोस्ट खाली हैं.
इन विभागों में होती है सबसे ज्यादा भर्तियां
रिपोर्ट में बताया कि कुल वर्कफोर्स का करीब 92 फीसदी पांच प्रमुख मंत्रालयो- रेलवे, रक्षा (सिविल), होम मिनिस्ट्री, पोस्ट और रेवेन्यू से आता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
पीएम मोदी ने किया था ऐलान
केंद्र शासिक प्रदेशों के कर्मचारियों को छोड़ दें, तो 31.33 लाख कर्मचारियों के कुल हिस्से में से रेलवे का हिस्सा करीब 40.55 फीसदी है. बताया गया है कि प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में रिक्तियों की डीटेल्स तैयार करने के लिए कहा गया था, जसके बाद समग्र रूप से 10 लाख लोगों की भर्ती करने का निर्णय लिया गया है.
रेलवे ने कहा कि 2014-15 से 2021-22 तक, इसकी कुल भर्ती 3,49,422 लोगों की औसत 43,678 प्रति वर्ष थी, जबकि 2022-23 में यह 1,48,463 लोगों की भर्ती करेगा.
02:16 PM IST