Post office recruitment 2019: डाक विभाग ने 9147 पदों पर निकाली भर्ती, जानिए क्या हैं फीचर्स
पोस्टल सर्कल में 9147 ग्रामीण डाक सेवा (GDS) पोस्ट के लिए वैकेंसी आई है. इस भर्ती के तहत बिहार, पंजाब, गुजरात, कर्नाटका और केरला राज्यों में नियुक्ति दी जाएगी. ग्रामीण डाक सेवा के तहत बिहार में 1063, गुजरात में 2510, कर्नाटक में 2637, पंजाब में 851 और केरला में 2086 पदों के लिए एप्लीकेशन मांगे गए हैं.
डाक विभाग में निकली ये नौकरियां, जल्द करें आवेदन (फाइल फोटो)
डाक विभाग में निकली ये नौकरियां, जल्द करें आवेदन (फाइल फोटो)