UP Police में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाहियों के 41,520 पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को आयोजित की थी. परीक्षा के लिए 16 जिलों में 482 केंद्र बनाए थे.
लिखित परीक्षा में पास आवेदक फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड भी आज ही बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे.
लिखित परीक्षा में पास आवेदक फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड भी आज ही बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रदेश में सिविल पुलिस (आरक्षी नागरिक पुलिस) के 23,520 और आरक्षी पीएसी के 18,000 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल 14 जनवरी को इस पदों को भरने का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. प्रदेश शासन द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, कुल पदों के मुकाबले डेढ़ गुना सफल परीक्षाथियों को उनके प्रमाणों पत्रों की जांच तथा शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जा रहा है. इस तरह सिविल पुलिस के 23,520 और पीएसी के 18000 पदों पर हो रही भर्तियों के लिए शारीरिक मानक परीक्षा और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन 5 दिसंबर से शुरू हो जायेगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन ने पुलिस विभाग में खाली पड़े हजारों पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाहियों के 41,520 पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को आयोजित की थी. परीक्षा के लिए 16 जिलों में 482 केंद्र बनाए थे.
लिखित परीक्षा में बैठे उम्मीदवार अपना रिजल्ट उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. फिजिकल टेस्ट के लिए कानपुर नगर, झांसी, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, लखनऊ, अयोध्या, आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपु, वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर, प्रयागराज और बांदा जिले में आयोजित की जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लिखित परीक्षा के रिजल्ट की कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग-अलग कट ऑफ जारी की गई है. कट ऑफ इस तरह है-
श्रेणी कटआफ मार्क्स
सामान्य 225.03288
अन्य पिछड़ा वर्ग 216.74240
अनुसूचित जाति 187.99655
अनुसूचित जनजाति 153.31172
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 60.00
भूतपूर्व सैनिक 67.43382
महिला (सिविल पुलिस) 199.50
होमगार्ड 60.00
कैसे देखें रिजल्ट
पुलिस भर्ती परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार को अपना रिजल्ट देखने के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर क्लिक करना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद वहां दिए गए परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा. परिणाम लिंक पर क्लिक करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और और अपने जन्म की तारीख डालनी होगी. जैसे ही इन कॉलम में आप सही जानकारी अपलोड करेंगे, आपका रिजल्ट आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा.
लिखित परीक्षा में पास आवेदक फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड भी आज ही बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे. एडमिट कार्ड पर आवेदक का टेस्ट सेंटर आदि पूरी जानकारी होगी. फिजिकल टेस्ट के दौरान आवेदक को अपने साथ मूल दस्तावेज लाने होंगे, जिनका सत्यापन किया जाएगा.
03:04 PM IST