7th Pay Commission: सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, इन विभागों ने निकाली बंपर वैकेंसी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Feb 12, 2020 11:47 AM IST
7th Pay Commission: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर हैं. सातवें वेतन आयोग के तहत कई विभागों में वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये सभी वैकेंसी अलग-अलग लेवल पर निकाली गई हैं. आवेदन करने से पहले आप यहां पूरी डिटेल चेक कर लें-
1/5
दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High court) में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट/रेस्टोरर (ग्रुप-सी) (Jr. Judicial Assistant) के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें पदों की संख्या 132 है. इस वैकेंसी में आपको लेवल 5 के तहत अच्छी सैलरी दी जाएगी. बता दें इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 11-03-2020 है. इस वैकेंसी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए आप (http://delhihighcourt.nic.in/writereaddata/Upload/PublicNotices/PublicNotice_JMP4P80X90K.PDF) इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. यहां आपको वैकेंसी के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
2/5
CRPF में निकली वैकेंसी
डायरेक्टोरेट जनरल, सीआरपीएफ, गृह मंत्रालय, भारत सरकार (CRPF Head Constable Recruitment 2020) ने कई पदों पर आवेदन निकाले हैं. योग्य उम्मदीवार इस वैकेंसी के लिए 5 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ओर से यह वैकेंसी पुरूष और महिला दोनों के लिए निकाली गई हैं. CRPF ने 1412 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. 7th CPC पे-मैट्रक्सि के लेवल 4 के तहत सैलरी दी जाएगी. यानी उम्मीदवारों को हर महीने 25,500 रुपए से लेकर 81100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए आपको https://www.crpf.gov.in/writereaddata/Portal/Recruitment_Advertise/ADVERTISE/1_189_1_Notification_of_HCGD-LDCE_EXAMINATION_2019.pdf इस लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां आपको वैकेंसी के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
TRENDING NOW
3/5
भारतीय सेना में निकली वैकेंसी
भारतीय सेना में Lieutenant, Captain, Major, Lieutenant Colonel, Colonel, Brigadier, Major General के पदों पर वैकैंसी निकाली हैं. यह वैकेंसी सातवें वेतन आयोग के लेवल 10, 11, 12, 13 और 14 के तहत निकाली गई हैं. पे-स्केल की शुरुआत 56,100 रुपए से लेकर 2,18,200 रुपए तक है. इस वैकेंसी पर ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख 13 फरवरी, 2020 है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर कर सकते हैं.
4/5
रजिस्ट्रार और क्लर्क के पदों पर निकली वैकेंसी
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर, बिहार द्वारा कई पदों (RPCAU Recruitment 2020) पर भर्तियां हो रही हैं. इसमें रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, जूनियर अकाउंटेट क्लर्क और लोअर डिविजन क्लर्क के पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इस वैकेंसी पर आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 07 मार्च, 2020 है. यहां पर सैलरी लेवल 14, 10, 4 और 2 के तहत सैलरी दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन https://www.rpcau.ac.in/wp-content/uploads/2020/02/Detailed-Advertisement-General-Instructions.pdf चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप https://www.rpcau.ac.in/ ऑफिशियल साइट पर भी विजिट कर सकते हैं.
5/5