बेघर बच्चे सीखा रहे हैं Covid-19 से लड़ने के तरीके, एसओएस इंडिया की पहल
महामारी से लड़ने की तैयारी और बचाव के लिए सुरक्षा पोशाक, चिकित्सा उपकरण और दवा की खरीद की जा रही है.
एसओएस बाल ग्राम भारत (एसओएस इंडिया) बेघर बच्चों को इस महामारी के प्रति जागरूक कर रहा है.
एसओएस बाल ग्राम भारत (एसओएस इंडिया) बेघर बच्चों को इस महामारी के प्रति जागरूक कर रहा है.
भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोविड-19 महामारी से लड़ रही है. भारत में इसके महामारी को और ज्यादा फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. लोगों को साफ-सफाई औरआपस में दूरी बनाकर रखने की सलाह दी जा रही है.
इस कड़ी में एक सामाजिक संगठन एसओएस बाल ग्राम भारत (एसओएस इंडिया) बेघर बच्चों को इस महामारी के प्रति जागरूक कर रहा है. खास बात ये है कि बच्चे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के तरीकों को अब समाज के अन्य लोगों को भी बता रहे हैं.
एसओएस इंडिया अपने दो प्रोग्रामों- फैमिली लाइक केयर प्रोग्राम (एफएलसी) और फैमिली स्ट्रेंथनिंग प्रोग्राम (एफएसपी) के माध्यम से इन बच्चों की देखभाल करता रहा है. बच्चों का इस बीमारी से जागरुक करने के मकसद से महामारी रोकथाम टीम (ईआरटी) का गठन किया है.
TRENDING NOW
एसओएस बाल ग्राम भारत के महासचिव सुदर्शन सूची ने बताया कि हम देश के सभी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने बताया कि उनका संगठन अनाथ बच्चों को इस महामारी से बचाव के प्रति जागरुक कर रहा है.
महामारी से लड़ने की तैयारी और बचाव के लिए सुरक्षा पोशाक और आवश्यक चिकित्सा उपकरण और दवा की खरीद की जा रही है. देश के 22 राज्यों में फैले 32 बालग्रामों और आसपास निजी स्वच्छता, महामारी की रोकथाम और बच्चों की सुरक्षा के पोस्टर लगवाए गए हैं.
12:36 PM IST