NVS Recruitment 2019: परीक्षा के लिए यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, इस तरह का होगा पेपर
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने TGT, PGT और अन्य पदों पर आयोजित की जा रही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने NVS recruitment 2019 के तहत आवेदन किया है वो नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. NVS की ओर से आवेदन करने वालों को रजिस्टर्ड मेल पर भी लिंक भेजा गया है.
NVS recruitment 2019: नवोदय विद्यालय समिति ने इस परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड (फाइल फोटो)
NVS recruitment 2019: नवोदय विद्यालय समिति ने इस परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड (फाइल फोटो)
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने TGT, PGT और अन्य पदों पर आयोजित की जा रही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने NVS recruitment 2019 के तहत आवेदन किया है वो नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. NVS की ओर से आवेदन करने वालों को रजिस्टर्ड मेल पर भी लिंक भेजा गया है. इस लिंक पर लॉग इन करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.
इन पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने सहायक आयुक्त, TGT, PGT, कानूनी सहायक, महिला स्टाफ नर्स, कैटरिंग सहायक और लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की है.
बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित लिखित परीक्षा होगी
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से आयोजित की जाने वाली परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद इंटरव्यू होगा. इन दोनों परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे. लिखित परीक्षा के लिए नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने देश के 42 प्रमुख शहरों में सेंटर बनाए हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
दिल्ली में होगी ये परीक्षा
असिस्टेंट कमिश्नर के पद के लिए दिल्ली में परीक्षा होगी. परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी, जिसमें 180 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. परीक्षा में एक पेपर होगा, जिसके दो भाग होंगे. पार्ट-1 में जनरल इंग्लिश, जनरल हिंदी से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे. कुल 40 सवाल होंगे. पार्ट-2 में जनरल अवेयरनेस के 30, जनरल इंटेलीजेंस, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग के 30 सवाल होंगे. पार्ट-3 में टीचिंग एप्टीट्यूड के 20 और पद संबंधित विषय से 60 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी सवालों को हल करने के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा.
05:39 PM IST