बीते दो सालों में भारतीय कंपनियों में तेजी से बढ़ी है कामकाजी महिलाओं की संख्या, जानें क्या कहती है ये रिपोर्ट
ग्रेट प्लेस टू वर्क इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कंपनियों में काम करने वाली महिलाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी आई है. 2023 में महिला कार्यबल बढ़कर 26 प्रतिशत हो गया, जो कि साल 2021 में 21 प्रतिशत था.
)
बीते दो सालों में भारतीय कंपनियों में तेजी से बढ़ी है कामकाजी महिलाओं की संख्या, जानें क्या कहती है ये रिपोर्ट
एक रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि भारतीय कंपनियों में काम करने वाली महिलाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. 2023 में महिला कार्यबल बढ़कर 26 प्रतिशत हो गया, जो कि साल 2021 में 21 प्रतिशत था. ग्रेट प्लेस टू वर्क इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जहां उच्चतम और निम्नतम महिला उपस्थिति वाले उद्योगों के बीच महिलाओं के प्रतिनिधित्व में 38 प्रतिशत का अंतर है.
इससे पता चलता है कि महिलाएं कम महिला प्रतिनिधित्व वाले उद्योगों में भी काम कर रही हैं. इसके अलावा, लगभग आठ प्रतिशत भारतीय सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) महिलाएं हैं, जिनमें से 32 प्रतिशत महिलाएं वरिष्ठ नेतृत्व पदों पर हैं, जिनके संगठनों में महिला साथियों की कमी है. ग्रेट प्लेस टू वर्क इंडिया की सीईओ यशस्विनी रामास्वामी ने कहा, 'हमारे निष्कर्षों से पता चलता है कि 2023 में भारतीय कंपनियों में महिला कार्यबल में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप 89 प्रतिशत महिलाएं अपनी भूमिकाओं से मजबूत प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती हैं.'
उन्होंने कहा, ' ये 2021 में 21 प्रतिशत से बढ़कर 2023 में प्रभावशाली 26 प्रतिशत हो गई है, जिसमें सबसे अच्छे कार्यस्थल अपने समकक्षों की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक महिलाओं को रोजगार देकर आगे बढ़ रहे हैं.'
रिपोर्ट में बताया गया है कि शिक्षा और प्रशिक्षण और गैर-लाभकारी और चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन जैसे क्षेत्र 45 प्रतिशत और 47 प्रतिशत महिला प्रतिनिधित्व के साथ बढ़े हुए विश्वास स्तर को प्रदर्शित करते हैं.
TRENDING NOW

WhatsApp ने इस फीचर में किया बड़ा बदलाव- Chat से गायब हो जाएगा Voice Note, डाउनलोड भी नहीं होगा, जानें कैसे करेगा काम

साउथ अफ्रीका में कभी सीरीज नहीं जीती है टीम इंडिया, जानिए मैच की तारीख, वेन्यू, टीमों की सभी डीटेल्स

Animal Box Office: पहले हफ्ते के बाद एनिमल की ट्रिपल सेंचुरी, रणबीर कपूर की बनी दूसरी 300 करोड़ी फिल्म

इनवेस्टमेंट समिट में बोले पीएम मोदी- 'उत्तराखंड में करें डेस्टिनेशन वेडिंग, Make In India की तरह हो Wedding in India'

Mahua Moitra Expelled: महुआ मोइत्रा की खत्म हुई सांसदी, Cash for Query मामले में सदन से हुई निष्कासित

Budget 2024: इनकम टैक्स स्लैब में होगा बदलाव? बजट से पहले जानें न्यू और ओल्ड रिजीम से जुड़ी 5 जरूरी चीजें
जबकि, परिवहन, विनिर्माण और उत्पादन जैसे उद्योग, 13 प्रतिशत और 9 प्रतिशत की कम लिंग विविधता के साथ, अभी भी कर्मचारियों के बीच मध्यम से उच्च विश्वास स्तर हासिल करने का प्रबंधन करते हैं. रिपोर्ट में पाया गया कि 'सभी के लिए' अनुभव को प्राथमिकता देने वाले संगठनों में पेशेवर और नेतृत्व विकास के साथ-साथ निर्णय लेने में कर्मचारियों की भागीदारी 14 प्रतिशत बढ़ी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:06 pm