North Eastern Railway Recruitment 2022: ग्रुप C के पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, अप्लाई करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
North Eastern Railway Recruitment 2022: इस रिक्रूटमेंट अभियान के जरिये 21 पदों पर भर्ती की जाएगी. उत्तर पूर्व रेलवे भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 मार्च, 2022 से शुरू हो चुकी है. इन पदों के लिए पंजीकरण करने का अंतिम दिन 25 अप्रैल, 2022 है.
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. (फोटो: पीटीआई)
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. (फोटो: पीटीआई)
North Eastern Railway Recruitment 2022: रेलवे में नौकरी का अच्छा मौका है. नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जो लोग इस पद के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे एनईआर की आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट अभियान के जरिये 21 पदों पर भर्ती की जाएगी. उत्तर पूर्व रेलवे भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 मार्च, 2022 से शुरू हो चुकी है. इन पदों के लिए पंजीकरण करने का अंतिम दिन 25 अप्रैल, 2022 है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
North Eastern Railway Recruitment 2022: वैकेंसी डीटेल्स
उन खेलों का नाम जिनके अंतर्गत वैकेंसी अवेलबल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्रिकेट (पुरुष): 2 पद
कबड्डी (पुरुष): 2 पद
हॉकी (पुरुष): 02 पद
हॉकी (महिला): 02 पद
वॉलीबॉल: 02 पद
हैंड बॉल: 02 पद
कुश्ती: पद
कुश्ती (महिला): 02 पद
एथलेटिक्स (पुरुष): 02 पद
एथलेटिक्स (महिला): 01 पद
भारोत्तोलन (महिला): 01 पद
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 21 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
पूर्वोत्तर रेलवे भर्ती 2022: आवेदन शुल्क
अनरिजर्वड कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, बेंचमार्क विकलांग (पीडब्ल्यूबीडी), महिला, अल्पसंख्यक और EWS उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये के देने होंगे.
North Eastern Railway Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आप उत्तर-पूर्वी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाएं. इसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें. अब आपसे पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरें. एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने से पहने अपनी फोटो और स्कैन सिग्नेचर को जांच लें. फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर एप्लिकेशन फॉर्म जमा करें. आगे इस्तेमाल के लिए एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
11:06 AM IST