NEET PG Counseling Postponed: नीट पीजी 2022 की काउंसलिंग स्थगित, 31 मई को हुई थी परीक्षा, पढ़े डिटेल्स
NEET PG Counseling Postponed: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी काउंसलिंग 2022 को स्थगित कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार, काउंसलिंग की प्रक्रिया 1 सितंबर, 2022 से शुरू होनी थी.
NEET PG Counseling Postponed: NEET-PG काउंसलिंग 2022 को रीशिड्यूल कर दिया गया है. NEET-PG काउंसलिंग 1 सितंबर से शुरू होने वाली थी. लेकिन अब काउंसलिंग की तारीख को और आगे बढ़ा दिया गया है, ताकि अधिक सीटों को जोड़ा जा सके. काउंसलिंग करने वाले मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने एक नोटिस में कहा, ‘नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) वर्तमान एकेडमिक ईयर के लिए नए एलओपी को जारी करने की प्रक्रिया में है. इसे 15 सितंबर तक पूरा कर दिया जाएगा.’
नई सीटें बढ़ाने का दिया गया समय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (National Medical Commission) को नई सीटें बढ़ाने का समय दिया है. यही कारण है कि नीट-पीजी की काउंसलिंग सोमवार को स्थगित कर दी गई. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि उम्मीदवारों के लाभ के लिए काउंसलिंग में अधिक सीटों को शामिल करने के लिए, सक्षम प्राधिकारी द्वारा NEET-PG काउंसलिंग, 2022 को फिर से शेड्यूल करने का निर्णय लिया गया है, जो 1 सितंबर से शुरू होने वाली थी.
31 मई को हुई थी परीक्षा
नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 31 मई 2022 को किया गया था. जिसका रिजल्ट 20 जून 2022 को जारी कर दिया गया था. नीट पीजी की परीक्षा 21 मई को आयोजित की गई थी. इसके परिणाम 1 जून को घोषित किए गए थे. रिपोर्ट्स अनुसार, इस साल लगभग 52,000 सीटों के लिए पीजी काउंसलिंग होने की संभावना है. काउंसलिंग पोस्टपोन होने का नोटिस पढ़ने के लिए इस लिंक https://mcc.nic.in/WebinfoMedical/File/ViewFile?FileId=4675&LangId=P पर जाएं.
सु्प्रीम कोर्ट का दखल देने से इनकार
TRENDING NOW
सोमवार को नीट पीजी काउंसलिंग पर रोक लगाने वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इसमें दखल देने से इनकार कर दिया था. अदालत की तरफ से कहा गया कि वह न तो काउंसलिंग प्रक्रिया में दखल नहीं देगा और न ही इसे रोकेगा, क्योंकि छात्रों की जिंदगी को खतरे में नहीं डाल सकते हैं. इससे पहले 29 जुलाई, 2022 को दिल्ली हाईकोर्ट ने तीन डाक्टरों की एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया था. उस याचिका में नीट पीजी 2018 के रेगुलेशन 9 (3) को रद्द करने की मांग की गई थी.
02:18 PM IST