बेरोजगारों को मिलेंगे 13 हजार रुपए, 21 से 30 साल के युवाओं को दी जाएगी नौकरी
योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा. शहरी कमजोर तबके के युवाओं को रोजगार देने का खाका तैयार कर लिया है.
योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं का पंजीकरण 10 फरवरी से शुरू किया जाएगा. (प्रतीकात्मक)
योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं का पंजीकरण 10 फरवरी से शुरू किया जाएगा. (प्रतीकात्मक)
बेरोजगार युवाओं को मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने तोहफा दिया है. कमलनाथ सरकार ने युवा स्वाभिमान योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा. मध्य प्रदेश कैबिनेट ने इस योजना को लागू करने पर मंजूरी दे दी है. मध्य प्रदेश सरकार ने शहरी कमजोर तबके के युवाओं को रोजगार देने का खाका तैयार कर लिया है. योजना के तहत युवाओं को साल में 100 दिन का प्रशिक्षण और रोजगार मिलेगा. इस अवधि में इन युवाओं को कुल मिलाकर 13 हजार रुपए यानी 4000 रुपए महीने के हिसाब से मानदेय भी दिया जाएगा.
मनरेगा की तर्ज पर मिलेगा रोजगार
युवा स्वाभिमान योजना के तहत मध्य प्रदेश के युवाओं को मनरेगा की तर्ज पर एक साल में 100 दिनों का रोजगार दिया जाएगा. इस 100 दिन के रोजगार की एवज में उन्हें 13 हजार रुपए का भत्ता मिलेगा. मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह के मुताबिक, युवा स्वाभिमान योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को सालभर में 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा.
हर महीने के 4000 रुपये
योजना के मुताबिक, पंजीकरण कराने वाले युवाओं को पहले 10 दिन उनकी इच्छा के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद इन युवाओं को 90 दिन प्रशिक्षण के साथ काम करना होगा. जयवर्धन सिंह ने बताया कि प्रतिदिन तीन से पांच घंटे प्रशिक्षण और जिस संस्था के अधीन प्रशिक्षण ले रहे हैं, वहां नगरीय निकाय के विभागीय कामकाज में सहयोग करना होगा. इस तरह प्रतिदिन आठ घंटे उन्हें अपनी सेवाएं देनी होंगी. इसके एवज में 4000 रुपए प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा. कुल मिलाकर 13 हजार रुपए 100 दिन की अवधि में मिलेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किन युवाओं को मिलेगा रोजगार
नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र के 21 से 30 साल तक की आयु के युवाओं को इस योजना के तहत रोजगार दिया जाएगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं का पंजीकरण 10 फरवरी से शुरू किया जाएगा.
साढ़े छह लाख युवाओं को मिलेगा फायदा
सरकार का दावा है कि इस योजना से लगभग साढ़े छह लाख युवा लाभान्वित होंगे. सरकार पर इस योजना से लगभग 800 करोड़ का भार पड़ेगा. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गणतंत्र दिवस के मौके पर इस योजना का ऐलान किया था. इस मौके पर कमलनाथ ने कहा था कि शहरी क्षेत्र के गरीब युवाओं को अस्थायी रोजगार देने के लिए युवा स्वाभिमान योजना लागू की जाएगी, जिसमें शहरी क्षेत्र के गरीब युवाओं को एक साल में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
02:03 PM IST