Lok Sabha Election 2024 का CUET UG परीक्षा पर नहीं होगा असर, तय शेड्यूल पर होंगे एग्जाम
CUET UG Exam Schedule: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. हांलिक, आम चुनाव का असर सीयूईटी यूजी परीक्षा की तारीखों पर नहीं पड़ेगा. जानिए क्या कहा यूजीसी के चेयरमैन ने.
CUET UG Exam Schedule: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसी के साथ पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. ऐसे में मई में आयोजित होने वाली CUET UG परीक्षा को लेकर कैंडिडेट्स के मन में कई सवाल थे. अब यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) के चेयरमैन एम.जगदीश कुमार ने साफ किया है कि लोकसभा चुनाव के शेड्यूल के मद्देनजर सीयूईटी यूजी की परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि सीयूईटी की परीक्षा 15 मई 2024 से 31 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी.
CUET UG Exam Schedule: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी की जाएगी डेटशीट
CUET UG की परीक्षा की डेट शीट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी की जाएगी. आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 26 मार्च 2024 है. यूजीसी परीक्षा की अवधि के दौरान 20 मई और 25 मई 2024 को आम चुनाव के लिए मतदान होंगे. यूजीसी चेयरमैन एम.जगदीश कुमार ने कहा था कि, 'रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद पता चलेगा कि CUET-UG की परीक्षा में कितने कैंडिडेट्स ने रजिस्टर किया है और वह किन भौगोलिक क्षेत्र में हैं.'
CUET UG Exam Schedule: 2022 में 14.9 लाख कैंडिडेट्स ने किया था रजिस्ट्रेशन
यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने कहा है कि एनटीए द्वारा CUET-UG परीक्षा का शेड्यूल चुनाव की तारीखों और रजिस्ट्रेशन की संख्या देखते हुए जारी किया जाएगा.गौरलब है कि यूजीसी के चेयरमैन ने इस महीने कहा था कि एग्जाम की तारीखों में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बदलाव किया जा सकता है. आपको बता दें कि पिछली साइकल में सीयूईटी यूजी की परीक्षा में कुल 14.9 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लोकसभा चुनाव सात चरण में होंगे. पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल को होगी, जब 102 सीटों पर मतदान होंगे. इसके बाद दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 07 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवें चरण के मतदान एक जून 2024 को होंगे. लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 04 जून 2024 को होगी.
10:05 PM IST