LIVE- Sarkari Naukari 2020: लॉकडाउन में भी सरकारी नौकरी के मौके, जानें कहां और कैसे करें आवेदन
यहां हम आपको बताएंगे कि किन-किन विभागों में नौकरी निकली हैं, कितना वेतन दिया जाएगा और इनके लिए आवेदन किस तरह करना है.
अब ज्यादातर नौकरी के लिए ऑनलाइन ही आवेदन किए जाते हैं. आवेदन करते समय आपके पास पूरे डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
अब ज्यादातर नौकरी के लिए ऑनलाइन ही आवेदन किए जाते हैं. आवेदन करते समय आपके पास पूरे डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
आपने पढ़ाई पूरी कर ली है और सरकारी नौकरी (Sarkari naukri) की तलाश में हैं. एक अच्छी नौकरी के लिए आपको कहां और कैसे आवेदन करना है, समझ नहीं पा रहे हैं कि किन-किन सरकारी विभागों में आपकी योग्यता के मुताबिक नौकरी निकली है. केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर नौकरी के लिए आवेदन जारी करते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि किन-किन विभागों में किन पदों के लिए नौकरी निकली हैं. हम यह भी बताएंगे कि इन पदों के लिए कितना वेतन दिया जाएगा और इनके लिए आवेदन किस तरह करना है.
12.30 AM
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम में 353 पदों के लिए नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVNL) ने 353 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल है. ये सभी वैकेंसी सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत निकाली गई हैं.
इसमें असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंट ऑफिसर, सहायक समीक्षा अधिकारी, तकनीकी ग्रेड फिटर, तकनीकी ग्रेड-II इलेक्ट्रीशियन, तकनीकी ग्रेड-II, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर चयन किया जाएगा.
TRENDING NOW
1:30 PM
कोलकाता नगरपालिका में बंपर नौकरी
पश्चिम बंगाल म्युनिसिपल सर्विस कमीशन बोर्ड (West Bengal Municipal Service Commission) ने अलग-अलग विभागों में 294 पदों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों में टीचर, परिवेश बंधु और सफाई कर्मचारी शामिल हैं. इन पदों के लिए 18 से 40 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इन पदों के बारे में ज्यादा जानकारी म्युनिसिपल सर्विस कमीशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mscwb.org से हासिल की जा सकती है. इन पदों पर 15 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
2:00 PM
रेलवे में अप्रेंटिस पदों के लिए 4 अप्रैल तक करें आवेदन
Indian Railways में नौकरी के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)ने फिर आवेदन का मौका दिया है. पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने अप्रेंटिस के 2792 पदों के लिए निकाली गई भर्तियों के लिए आखिरी तारीख को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अब इन पदों के लिए 4 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
पहले भर्ती प्रक्रिया की अंतिम तिथि 20 मार्च थी, जिसे अब दूसरी बार बढ़ाकर 4 अप्रैल, 2020 कर दिया गया है.
इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. बता दें कि उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
3:00 PM
SBI के साथ फैलोशिप
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने युवाओं को खुद के साथ जोड़ने के लिए आवेदन मांगे हैं. ये आवेदन ग्रेजुएट्स उम्मीदवारों से यूथ फॉर इंडिया फैलोशिप (Youth for india fellowship) के तहत मांगे गए हैं, जिसके अंतर्गत चयनित उम्मीदवार को 15 हजार रुपए स्टाइपेंड के रूप में दिए जाएंगे. फैलोशिप के दौरान चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड के साथ ट्रांसपोर्ट के खर्चे के लिए भत्ते के तौर पर 1000 रुपए प्रति माह अलग से दिया जाएगा.
SBI के इस फैलोशिप के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 21 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है. इस फेलोशिप की अवधि 13 महीनों की होगी. आवेदन करने वालों की आयु सीमा की गणना 1 अगस्त, 2020 के अनुसार की जाएगी.
अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://register.you4.in/ पर क्लिक कर सकते हैं.
4:PM
DDA में निकली 629 पोस्ट
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) में 629 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इन सभी वैकेंसी पर आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च 2020 को शुरू हो गई है. ये सभी वैकेंसी सातवें वेतन आयोग के तहत निकाली गई हैं.
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने डिप्टी डायरेक्टर (सिस्टम), डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग), असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग), असिस्टेंट डायरेक्टर (सिस्टम), असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, प्लानिंग असिस्टेंट, एसओ हॉर्टिकल्चर, आर्किटेक्चरल असिस्टेंट, सर्वेयर, स्टेनोग्राफर ग्रेड डी, पटवारी, माली, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, लीगल असिस्टेंट, सीनियर लॉ ऑफिसर के पदों के लिए आवदेन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार www.dda.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
4:30 PM
डाक विभाग में 10वीं पास के लिए भर्ती
भारतीय डाक विभाग के तहत उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS - Grameen Dak Sevak) की भर्तियां होने जा रही हैं. इस वैकेंसी में कुल 3951 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. इस वैकेंसी पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इन वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल 2020 है.
अधिक जानकारी के लिए आप http://www.appost.in/gdsonline/Home.aspx पर क्लिक कर सकते हैं.
5:15 PM
10वीं और 12वीं में 29 विषयों का एग्जाम होगा
Lockdown के चलते तमाम राज्यों स्कूल-कॉलेज बंद करने पड़े और देशभर में चल रहीं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) बीच में ही रोकनी पड़ी थीं. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने कहा है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के केवल 29 प्रमुख विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी. साथ ही बोर्ड ने पहली से आठवीं कक्षा के सभी विद्यार्थी अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत करने का भी फैसला किया है.
6:00 PM
9वीं और 11वीं छात्र बिना एग्जाम होंगे पास
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण CBSE ने देशभर के अपने छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है. बोर्ड ने CBSE स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी छात्रों को पास करने का फैसला किया है. अब ये सभी छात्र पास होकर सीधे अगली कक्षा में जाएंगे. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि केंद्र सरकार का यह फैसला CBSE स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों पर लागू होगा.
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि कक्षा 9 और कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्रों को उनके स्कूलों द्वारा किए जाने वाले एसेसमेंट, प्रोजेक्ट्स और अब तक ली गई परीक्षाओं के आधार पर अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा.
06:20 PM IST