JEE Main 2020: B Arch और B Planning के नतीजे घोषित, 3 छात्रों के 100 फीसदी मार्क्स
हरियाणा की आरज़ू, तेलंगाना के हार्दिक राजपाल और आंध्र प्रदेश के कनुमुरी भीमेश्वर विजय वर्मा ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
जेईई (मुख्य)-2020 के बी.आर्क और बी.प्लानिंग का एग्जाम 6 जनवरी, 2020 को देश और विदेश के 230 शहरों में आयोजित किया था.
जेईई (मुख्य)-2020 के बी.आर्क और बी.प्लानिंग का एग्जाम 6 जनवरी, 2020 को देश और विदेश के 230 शहरों में आयोजित किया था.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency-NTA) ने JEE संयुक्त प्रवेश परीक्षा में मेन बीआर्क और बीप्लानिंग के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इन दोनों पेपर्स के लिए नतीजे JEE Main की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वे अब एनटीए जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एन.टी.ए) ने जेईई (मुख्य)-2020 के बी.आर्क और बी.प्लानिंग का एग्जाम 6 जनवरी, 2020 को देश और विदेश के 230 शहरों में आयोजित किया था. बी. आर्क के एग्जाम के लिए 1,38,410 कैंडिडेट्स ने और बी.प्लानिंग के लिए 59,003 कैंडिडेट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. एग्जाम के लिए 345 सेंटर बनाए गए थे. इनमें से बीआर्क के लिए 1,12,79 और बीप्लानिंग में 44,517 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
इस एग्जाम में कुल तीन कैंडिडेट्स ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं, जिनमें से दो बीआर्क के कैंडिडेट्स हैं और एक बीप्लानिंग का. 100 फीसदी अंक लाने वाले कैंडिडेट्स हरियाणा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से हैं. हरियाणा की आरज़ू, तेलंगाना के हार्दिक राजपाल और आंध्र प्रदेश के कनुमुरी भीमेश्वर विजय वर्मा ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जेईई मुख्य एग्जाम का रिजल्ट 18 जनवरी को जारी किया गया था. इसमें कुल 9 कैंडिडेट्स ने 100 फीसदी अंक हासिल किए थे. टॉप करने वाले छात्रों में दो जुड़वा भाई भी शामिल हैं. जिसमें से एक भाई निशांत अग्रवाल ने 100 फीसदी और दूसरे भाई प्रणव ने 99.9 फीसदी अंक हासिल किए थे.
08:46 PM IST