इंडियन आर्मी में महिलाओं को नौकरी का शानदार मौका, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
भारतीय सेना ने महिला मिलिट्री पुलिस के सामान्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए 25 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं.
वूमन आर्मी पुलिस में सामान्य सैनिक पद के लिए खुली भर्ती है. योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए रैली का आयोजन किया जाएगा. (प्रतीकात्मक फोटो- Reuters)
वूमन आर्मी पुलिस में सामान्य सैनिक पद के लिए खुली भर्ती है. योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए रैली का आयोजन किया जाएगा. (प्रतीकात्मक फोटो- Reuters)
किसी समय में सेना के क्षेत्र केवल पुरुषों का ही एकाधिकार था, लेकिन अब सुरक्षा का क्षेत्र चाहे थल सेना, वायु सेना या फिर नौसेना, हर जगह महिलाएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. जिन महिलाओं/लड़कियों को चुनौतीपूर्ण काम करने और विषम परिस्थितियों से लड़ने का जोश है, उनके लिए भारतीय सेना से जुड़ने का शानदार मौका है. भारतीय सेना ने महिला मिलिट्री पुलिस में सामान्य पद के लिए आवेदन मांगे हैं.
भारतीय सेना ने महिला मिलिट्री पुलिस के सामान्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. भारतीय सेना की जॉब्स संबंधित वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in पर यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
भारतीय सेना की महिला मिलिट्री पुलिस में सामान्य सैनिक पद के लिए 25 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं. यह खुली भर्ती होगी और इसके लिए अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बेंगलुरु और शिलांग में रैलियों का आयोजन किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आयु सीमा, शारीरिक मानदंड और शैक्षिक योग्यता
वूमन आर्मी पुलिस में सामान्य सैनिक पद पर आवेदन करने की न्यूनतम उम्र साढ़े 17 वर्ष और अधिकतम उम्र 21 वर्ष तय की गई है. आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर, 1998 से 1 अप्रैल, 2002 के बीच होना चाहिए.
आवदेन करने वाली युवती की लंबाई 142 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
सामान्य सैनिक पद के लिए आवेदन करने वाली युवती किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए.
रैली में शारीरिक फिटनेस
वूमन आर्मी पुलिस में सामान्य सैनिक पद के लिए खुली भर्ती है. योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में 1.6 किमी की दौड़ 7.30 मिनट में पूरी करनी होगी. दौड़ में सफल उम्मीदवारों को 10 फुट की लंबी कुद और 3 फुट की ऊंची कूद में शामिल किया जाएगा.
03:01 PM IST