IIT और MBBS की कोचिंग के लिए 1 लाख रुपये देगी दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार की जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत मिलने वाले 40 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है और अब यह योजना सभी जाति और वर्ग के बच्चों के लिए खोल दी गई है.
दिल्ली सरकार की जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत अब सभी जाति/वर्गों के गरीब बच्चे मुफ्त कोचिंग सुविधा का फायदा उठा सकेंगे. (Image- Pixabay)
दिल्ली सरकार की जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत अब सभी जाति/वर्गों के गरीब बच्चे मुफ्त कोचिंग सुविधा का फायदा उठा सकेंगे. (Image- Pixabay)
दिल्ली सरकार की जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत अब सभी जाति/वर्गों के गरीब बच्चे मुफ्त कोचिंग सुविधा का फायदा उठा सकेंगे. इसके अलावा इस स्कीम के तहत सहायता राशि को 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये तक कर दी गई है.
आज कंपटीशन का जमाना है और कंपटीशन भी लगातार कड़ा होता जा रहा है. किसी भी प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए महंगी कोचिंग लेनी पड़ती है. कोचिंग फीस बहुत महंगी होने के चलते बहुत सारे बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल में दाखिल के लिए होने वाले एग्जाम में नहीं बैठ पाते हैं. दिल्ली सरकार ने ऐसे सभी बच्चों का ख्याल रखने के लिए एक साल पहले जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना शुरू की थी.
अभी तक ये योजना केवल एससी कैटिगरी के बच्चों के लिए थी. इस योजना में अब तक कोचिंग के लिए अधिकतम 40 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती थी. राज्य सरकार ने इस योजना का विस्तार किया है. अब इस योजना के तहत मिलने वाले 40 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है और अब यह योजना सभी जाति और वर्ग के बच्चों के लिए खोल दी गई है. अब इस योजना का फायदा एससी स्टूडेंट्स, ओबीसी स्टूडेंट्स और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य श्रेणी के स्टूडेंट्स को मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राज्य सरकार ने जिन कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के साथ इस योजना का एग्रीमेंट किया है उनका एक पैनल बना दिया गया है. कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने सरकार को काफी सस्ते रेट्स ऑफर किए हैं. इन कोचिंग इंस्टीट्यूट्स में किसी बच्चे का एडमिशन होता है, तो सरकार कोचिंग इंस्टीट्यूट्स को पैसा दे देगी.
इन बच्चों को मिलेगा फायदा
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का फायदा उठाने के लिए सरकार ने कुछ नियम भी बनाए हैं. इस योजना की एक शर्त ये है कि बच्चा 10वीं और 12वीं दिल्ली से उत्तीर्ण हुआ हो. साथ ही उसके परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
पिछले साल 4961 बच्चों ने इस स्कीम का फायदा लिया था. 3280 बच्चों ने एसएससी की कोचिंग ली. 944 बच्चों ने यूपीएससी की कोचिंग ली. 729 बच्चों ने अन्य प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए कोचिंग ली थी.
इन कोर्स के लिए ले सकते हैं कोचिंग
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत सिविल सर्विस, ज्यूडिशियल सर्विस, मेडिकल, एनडीए, सीडीएस, एमबीए, एसएससी, सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग आदि को शामिल किया गया है.
09:01 PM IST