क्या आप चीन में नौकरी करना चाहते हैं, जानिए वर्क परमिट पाने का सबसे आसान तरीका
चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तेज आर्थिक तरक्की के चलते दुनिया भर के लोग चीन में काम करना चाहते हैं.
चीन में जॉब के लिए विदेशी नागरिक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए (फोटो- Pixabay).
चीन में जॉब के लिए विदेशी नागरिक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए (फोटो- Pixabay).
चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तेज आर्थिक तरक्की के चलते दुनिया भर के लोग चीन में काम करना चाहते हैं. दूसरी तरफ चीन की सरकार का भी कहना है कि वह दुनिया भर के प्रतिभावान लोगों को अपने यहां बुलाना चाहता है. चीन के बारे में भारतीय लोगों को कम जानकारी है और ज्यादातर भारतीय खाड़ी और पश्चिमी देशों का रुख करते हैं. हालांकि अब चीन के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है.
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले चीन में काम करने के लिए आपको फॉरेन वर्क परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद चीन के दूतावास या काउंसलेट में 'जेड' या 'आर' वीजा के लिए आवेदन कीजिए. इसके बाद फॉरेन वर्क मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में वर्क परमिट और पब्लिक सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में वर्क-टाइप रेसिडेंस परमिट के लिए आवेदन करना होगा.
चीन में वर्क परमिट का आवेदन करने के लिए जरूरी 7 दस्तावेज
1. फॉरनर्स वर्क परमिट के लिए आवेदन पत्र.
2. जॉब क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट.
3. मेडिकल सर्टिफिकेट.
4. नियोजक का पता, संपर्क नंबर और इम्पलॉयमेंट सर्टिफिकेट.
5. पासपोर्ट, वीजा और वैध निवास परमिट.
6. सर्वोच्च अकादमिक डिग्री का प्रमाणपत्र.
7. नवीनतम फोटो.
TRENDING NOW
चीन में काम करने के लिए जरूरी शर्तें
आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. सेहत अच्छी होनी चाहिए. कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड न हो. जरूरी प्रोफेशनल स्किल होनी चाहिए और जॉब ऑफर होना चाहिए. आवेदन जिस पद पर काम करने जा रहा है, उसकी चीन में जरूरत होनी चाहिए और जो चीन के आर्थिक विकास में सहायक हो. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
04:47 PM IST