ESIC में निकली 7वें वेतन आयोग वाले पदों पर नौकरी, सैलरी 50 हजार
एम्प्लाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) में 539 पदों पर भर्तियां निकली हैं.
5 अक्तूबर 2018 तक इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है. (फाइल फोटो)
5 अक्तूबर 2018 तक इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है. (फाइल फोटो)
एम्प्लाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) में 539 पदों पर भर्तियां निकली हैं. ये भर्तियां सोशल सिक्योरिटी अफसर/मैनेजर ग्रेड-2/सुप्रीटेंडेंट पद पर निकली हैं. ईएसआईसी ने 2014 के नोटिफिकेशन को निरस्त कर दिया है. कॉरपोरेशन ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले एप्लाई किया था वे दोबारा नए सिरे से एप्लाई करें. उन्हें उम्र सीमा में छूट मिलेगी. एक आधिकारिक नोट में कॉरपोरेशन ने कहा कि 16 जनवरी 2014 को निकले विज्ञापन को देखकर जिन लोगों ने एप्लाई किया था वह फिर से एप्लाई करें. उस दौरान जिन लोगों ने एप्लाई किया था उनकी अगर उम्र आवेदन में मांगी गई उम्र सीमा से आगे निकल गई है तो उन्हें छूट दी जाएगी. उन्हें दोबारा फीस भी नहीं देनी होगी.
कितने पदों पर निकलीं वैकेंसी
539 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें 294 अनारक्षित पद हैं जबकि 82 एससी, 22 एसटी और 141 ओबीसी के लिए हैं. कुछ सीटें दिव्यांग लोगों के लिए हैं.
कितना वेतन मिलेगा
अच्छी खबर यह है कि जिन पदों पर भर्तियां होंगी वह 7वें वेतनमान के अनुरूप वेतन पाएंगे. यहां एंट्री लेवल पर पे 44900 रुपए होगी. साथ ही कर्मचारी को डीए, एचआरए और ट्रांसपोर्ट अलाउंस व अन्य भत्ते भी मिलेंगे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
क्या मांगी योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स, लॉ और प्रबंधन में डिग्री. कम्प्यूटर पर काम करने का अनुभव. ऑफिस सूट और डाटाबेस का ज्ञान होना अनिवार्य है.
क्या मांगी उम्र सीमा
5 अक्तूबर 2018 तक इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसमें उम्र सीमा 21-27 साल मांगी गई है. विभिन्न वर्गों में उम्र में छूट दी गई है.
कैसे करें एप्लाई
ऑनलाइन एप्लाई करने के लिए www.esic.nic.in पर क्लिक करें. इसमें आपको एप्लाई करने का लिंक मिलेगा.
चरणों में होगी परीक्षा
पहला चरण
अंग्रेजी : 30 सवाल पूछे जाएंगे
रिजनिंग एबिलिटी : 35 सवाल पूछे जाएंगे
क्वानिटेटिव एप्टीट्यूड : 35 सवाल पूछे जाएंगे
दूसरा चरण
रिजनिंग/इंटेलिजेंस में 40 सवाल पूछे जाएंगे
जनरल/इकोनॉमी/फाइनेंशियल/इंश्योरेंस अवेयर्नेस में भी 40 सवाल पूछे जाएंगे
अंग्रेजी भाषा में 30 सवाल पूछे जाएंगे
क्वानिटेटिव एप्टीट्यूड में 40 सवाल पूछे जाएंगे
तीसरा चरण
कम्प्यूटर स्किल टेस्ट (CST) 50 नंबरों का होगा
विस्तृत पेपर अंग्रेजी भाषा में होगा. इसमें लेटर राइटिंग और निबंध लिखना होगा.
06:41 PM IST