इंजीनियरिंग या एमबीएम... कौन है बेहतर, जानिए किन क्षेत्रों में हैं नौकरी के सबसे अधिक अवसर?
एक ताजा सर्वे में खुलासा हुआ है कि इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को सबसे आसानी से नौकरी मिलती है, जबकि एमबीए कोर्स अब अपनी चमक खोते जा रहे हैं.
एक ताजा सर्वे के मुताबिक भारत में रोजगार का परिदृश्य बेहतर हुआ है (फोटो- जी न्यूज)
एक ताजा सर्वे के मुताबिक भारत में रोजगार का परिदृश्य बेहतर हुआ है (फोटो- जी न्यूज)
अच्छे करियर की चाहत सभी को होती है और इसलिए युवाओं के मन में ये सवाल बना रहता है कि कौन सा कोर्स करें, ताकि अच्छी नौकरी मिल जाए. ये दुविधा सबसे अधिक इंजीनियरिंग और एमबीए कोर्स के बीच होती है. अब एक ताजा सर्वे में खुलासा हुआ है कि इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को सबसे आसानी से नौकरी मिल रही है, जबकि एमबीए कोर्स अब अपनी चमक खोते जा रहे हैं.
इंडिया स्किल रिपोर्ट 2019 के मुताबिक देश में रोजगार मिलने की संभावना मामूली बढ़ोतरी के साथ 47 प्रतिशत से 48 प्रतिशत हो गई है. इस दौरान रोजगार के अवसरों में इंजीनियरिंग जॉब सबसे अधिक हैं, जबकि एमबीए की मांग पिछले साल के मुकाबले तीन प्रतिशत घट गई है. इस रिपोर्ट को पीपुल स्ट्रांग, व्हीलबॉक्स और सीआईआई ने ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन और यूएनडीपी के साथ मिलकर तैयार किया है. इस स्किल सर्वे में पूरे भारत के तीन लाख से अधिक छात्र शामिल हुए. ये सर्वे 15 जुलाई से 30 अक्टूबर के बीच हुआ.
कहां है बंपर नौकरी!
TRENDING NOW
सर्वे में पाया गया कि लगभग 70% फ्रेशर्स वार्षिक 2 लाख या इससे अधिक की सैलरी चाहते हैं, जबकि 47% फ्रैशर्स पहले पैकेज के रूप में 2.6 लाख या इससे अधिक के पैकेज की मांग करते हैं. सर्वे के मुताबिक 64% कंपनियां नौकरी देने को लेकर सकारात्मक हैं, ये आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 15% अधिक है. सबसे अधिक मांग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में है.
सर्वे के मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजाइन एनालिटिक्स, रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में रोजगार के सबसे अधिक अवसर हैं. करीब 23% कंपनियां डिजाइन जॉब्स के लिए लोगों को हायर करने वाली हैं. ज्यादातर नौकरियां अनुभव रखने वाले कर्मचारियों को मिलेंगी, जबकि फ्रैशर्स के लिए 15% से 20% तक नौकरियां होंगी. आईटी, फाइनैंशियल सर्विसेज और मैन्युफैक्चरिंग, ट्रांसपोर्टेशन, पैकेजिंग और शिपिंग में रोजगार के मौके हैं.
सर्वे में पाया गया कि रोजगार पाने की संभावना के लिहाज से आंध्र प्रदेश पहले नंबर पर है, जबकि दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल और तीसरे स्थान पर दिल्ली हैं. इसके अलावा राजस्थान और हरियाणा को पहले 10 में जगह मिली है, जबकि मध्य प्रदेश, गुजरात और पंजाब ने पहले 10 में अपना स्थान खो दिया है. शहरों की बात करें तो सबसे अधिक रोजगार बेंगलुरू में हैं, जबकि उसके बाद चेन्नई, गुंटूर, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली और नासिक का स्थान है.
01:46 PM IST