लॉकडाउन में घर बैठे कमाई का बड़ा मौका, ऑनलाइन वर्कर की बढ़ी डिमांड
जब से सरकार ने वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने का ऐलान किया, तब से लैपटॉप किराए पर लेने की भी डिमांड भी बहुत ज्यादा हो गई है.
लॉकडाउन की स्थिति में घर से ऑनलाइन काम करने वालों की डिमांड में इजाफा हुआ है.
लॉकडाउन की स्थिति में घर से ऑनलाइन काम करने वालों की डिमांड में इजाफा हुआ है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए देश के 30 राज्यों समेत केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन (Lockdown) हो चुका है. कई जगहों पर तो कर्फ्यू लगा दिया गया है. प्राइवेट कंपनियों समेत कई सरकारी विभागों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम (Work From Home) करने की सहूलियत दी है. लेकिन कई सेक्टर ऐसे हैं जहां वे अपने कर्मचारियों को इस तरह की सुविधा नहीं दे सकते हैं. ऐसे में जॉब वर्क की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे लोगों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है तो किसी फिल्ड विशेष में महारथ रखते हैं और वे घर बैठे ही काम कर सकते हैं.
चीन में बढ़ी ऑनलाइन स्टाफ की मांग
चीन में ऑनलाइन भर्ती में 2.1 लाख रोजगार के मौके हैं. यहां लगभग 3200 उद्यमों ने दो लाख से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन वर्किंग (Online Working) के लिए सलेक्ट किया है और अभी लाखों लोगों की और जरूरत है. राष्ट्रीय उद्यमों और निजी उद्यमों ने 31 ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया है. चीन में जॉब पेज व्यूज की संख्या 18.56 मिलियन से अधिक हो गई और अब तक कुल 7.5 लाख बायोडाटा प्राप्त हुए हैं।
इस तरह अब भारत में भी ऑनलाइन काम (Online Work) करने वालों की डिमांड भी एकदम से बढ़ गई है. जब सरकार ने वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने का ऐलान किया, तब से लैपटॉप किराए पर लेने की भी डिमांड भी बहुत ज्यादा हो गई है. आलम ये है कि किराए पर लैपटॉप देने वाली कंपनियों का स्टॉक खत्म हो चुका है और अभी उनके यहां लाखों की तादाद में डिमांड है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यहां हम आपको ऑनलाइन कमाई के टिप्स दे रहे हैं. इन्हें घर बैठे किया जा सकता है. फाइनेंस से जुड़े कुछ ऐसे काम हैं, जिनके जरिए कमाई की जा सकती है. इनमें पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर से लेकर मार्केट एनालिस्ट तक शामिल हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ग्राफिक डिजाइनर
आज तामम मीडिया हाउस अपने स्टाफ से वर्क फ्रॉम होम ले रहे हैं. ऐसे में कंटेंट राइटर, ग्राफिक डिजाइनर की अच्छी डिमांड पैदा हुई है. यहां आप प्रोजेक्ट के हिसाब से फ्रीलांस काम कर सकते हैं. इसके लिए 10 हजार से लेकर 18 हजार रुपये तक प्रोजेक्ट कमाया जा सकता है.
ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर डेवलपर
लॉकडाउन से तमाम कंपनियों के सामने अपने-अपने काम ऑनलाइन कराने में दिक्कत आ रही है, क्योंकि इससे पहले ऐसी स्थिति कभी नहीं हुई. कंपनियों को ऐसे सॉफ्टवेयरों की जरूरत है जो उनकी मांग के मुताबिक काम को ऑनलाइन करवाने में सक्षम हो सकें.
ऐसे में नए ऐप्स ऑर सॉफ्टवेयर डेवलपर्स का काम डिमांड में है. अगर आप इस मामले में प्रोफेशनल्स हैं तो ऑनलाइन ऐप डेवलपमेंट के जरिए पैसा कमाया जा सकता है.
मार्केट रिसर्च एनालिस्ट
लॉकडाउन होने से एक नए तरह का बाजार पैदा हो गया है. लोग घर बैठे ही अपनी जरूरत की चीजें ऑर्डर कर रहे हैं. ऐसे में मार्केट रिसर्च एनालिस्ट की भी डिमांड में इजाफा हुआ है.
आपको कंपनी के प्रोडक्ट, क्वालिटी और रेट में कस्टमर्स की राय जानकर डाटा देना होता है. कंपनियों से प्रोजेक्ट लेकर आप खुद या इम्प्लॉइज से भी करा सकते हैं. इसमें रिसर्च करके कंपनी को डाटा और कस्टमर्स का फीडबैक देना होता है. प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर दूसरे प्रोडक्टस से तुलना करने तक की चीजों का ध्यान रखना होता है.
पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर
कोरोना के कहर से भारत समेत दुनियाभर का बाजार तेजी से गोते लगा रहा है. ऐसे में रिटेल निवेशकों के सामने एक बाजार में टिके रहने या निकल जाने की एक नई समस्या पैदा हो गई है. अगर आप पर्सनल फाइनेंस में योग्यता रखते हैं तो आप घर बैठे ही एडवाइजर का काम कर सकते हैं.
आपके पास कम्प्यूटर है तो घर से ही कंपनियों के लिए प्रोजेक्ट बेसिस पर काम कर सकते हैं. इसमें आपको क्लाइंट से मिलना, ट्रैवलिंग और कॉन्फ्रेन्स अटेंड करना होता है. साथ ही, क्लाइंट्स को फाइनेंशियल एडवाइज भी दे सकते हैं.
01:57 PM IST