DRDO Recruitment 2022: रिसर्च एसोसिएट के पदों पर बिना परीक्षा के जॉब का मौका, 54,000 रुपए होगा वेतन
DRDO Recruitment 2022: रिसर्च एसोसिएट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 2 साल के लिए नियुक्ति मिलेगी. इस दौरान उन्हें 54000 रुपए सैलरी दी जाएगी.
कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. (फाइल फोटो)
कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. (फाइल फोटो)
DRDO Recruitment 2022: देश के प्रतिष्ठित संगठन डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) में काम करने का अच्छा मौका है. डीआरडीओ ने रिसर्च एसोसिएट के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए 54,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दी गई डेट और समय पर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. कैंडिडेट्स को डिफेंस लेबोरेटरी, रतनदा पैलेस, जोधपुर-342 011 (राजस्थान) के पते पर 13 जून से 15 जून 2022 तक वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होना होगा. इन पदों के लिए वैकेंसी की कुल संख्या 3 है वहीं अधिकतम आयु 35 साल तय की गई है. आपको बता दें कि फेलोशिप की अवधि 2 साल की होगी.
DRDO Recruitment 2022: सैलरी
रिसर्च एसोसिएट को 54,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी. वहीं नियमानुसार एचआरए और मेडिकल सुविधाएं भी दी जाएंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
रिसर्च एसोसिएट के इन पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू में केवल वह कैंडिडेट्स शामिल हो सकते हैं, जिनके पास केमिस्ट्री, फिजिक्स या मैटेरियल साइंस में पीएचडी की डिग्री है. इसके अलावा उम्मीदवारों को रिसर्च, टीचिंग या डिजाइन एंड डेवलपमेंट में 3 साल का अनुभव होना चाहिए
DRDO Recruitment 2022: आयु सीमा
इंटरव्यू की तिथि के अनुसार कैंडिडेट्स की उम्र 35 साल होनी चाहिए. वहीं एससी/एसटी/पीएच के लिए 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 साल तक की छूट दी जाएगी. आपको बता दें कि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकारी (competent authority) द्वारा जारी मूल जाति प्रमाण पत्र का पेश करना आवश्यक है.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो आयु, शैक्षिक योग्यता और अनुभव से संबंधित मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. वहीं सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU)/स्वायत्त निकायों में काम कर रहे उम्मीदवारों को वर्तमान एंप्लॉयर द्वारा जारी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) प्रस्तुत करना होगा.
ज्यादा जानकारी के लिए विजिट करें https://www.drdo.gov.in/
05:28 PM IST