CBSE में हिंदी ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर सहित कई पदों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 357 पदों के लिए नौकरियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 दिसंबर तय की गई है.
CBSE ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन (फाइल फोटो)
CBSE ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन (फाइल फोटो)
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 357 पदों के लिए नौकरियां निकाली हैं. सरकारी नौकरी (government jobs) की चाह रखने वालों के लिए ये शानदार मौका है. इस भर्ती में असिस्टेंट सेक्रेटरी (assistant secretary), जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, (hindi translator) सीनियर असिस्टेंट (senior assistant), जूनियर असिस्टेंट (junior assistant), जूनियर काउंटेट (junior accountant), असिस्टेंट सेक्रेटरी (Assistant secretary), एनालिस्ट (analyst), स्टेनोग्राफर (stenographer), अकाउंटेंट (accountant), पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन की तारीख 16 दिसंबर तय की गई है.
ये होनी चाहिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
आवेदन के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना आवश्यक है. इसके अलावा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग एजुकेशनल क्वालिफिकेशन निर्धारित की गई है.
फॉर्म भरने के लिए देना होगा ये शुल्क
ग्रुप A के पदों के लिए सामान्य, OBC और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये निर्धारित की गई है. वहीं ग्रुप B और C के पदों के लिए 800 रुपये आवेदन फीस तय की गई है. इसके अलावा SC/ST वर्ग और दिव्यांगजनों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
ये होगी न्यनतम आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है. इसके अलावा पदों के अनुसार अधिकतम आयु अलग निर्धारित की गई है.
इस तरह से होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का अंतिम चयन CBT स्टेज 1, CBT स्टेज 2 और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
इन पदों पर होनी है भर्ती
भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत असिस्टेंट सेक्रेटरी के 14 पदों, असिस्टेंट सेक्रेटरी (IT) के 7 पदों,. एनालिस्ट के 14 पदों, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 8 पदों, सीनियर असिस्टेंट के 60 पदों, स्टेनोग्राफर के 25 पदों, अकाउंटेंट के 6 पदों, जूनियर असिस्टेंट के 204 पदों, जूनियर अकाउंटेंट के 19 पदों कुल मिलाकर 357 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं-
http://cbse.nic.in
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Nov 18, 2019
12:59 PM IST
12:59 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़