CBSE अपने स्टुडेंट को बनाएगा और मेधावी, बदलेगा बोर्ड पेपर का पूरा पैटर्न
CBSE अपने स्टुडेंट्स को और मेधावी बनाने के लिए नया प्रयोग करने जा रहा है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने परीक्षा पैटर्न में सवालों का पैमाना बदलने का फैसला किया है, जो अगले सेशन 2020-21 से लागू होगा.
CBSE अपने स्टुडेंट्स को और मेधावी बनाने के लिए नया प्रयोग करने जा रहा है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने परीक्षा पैटर्न में सवालों का पैमाना बदलने का फैसला किया है, जो अगले सेशन 2020-21 से लागू होगा. CBSE के नोटिफिकेशन की मानें तो अब नौवीं और दसवीं कक्षा में Objective सवालों की संख्या 20% ही होगी.
CBSE ने 16 मार्च को इसके लिए बाकायदा सर्कुलर जारी किया है, जिसकी कॉपी जी बिजनेस के पास है. बोर्ड ने इसके साथ ही केस या सोर्स बेस्ड सवालों की संख्या भी 20 प्रतिशत रखने का फैसला किया है. बाकी सवाल शॉर्ट या लॉन्ग अंसर वाले होंगे.
बता दें कि मौजूदा व्यवस्था में 10वीं और 12वीं में जो केस या सोर्स बेस्ड सवाल पूछे जाते थे, उनकी संख्या पर कोई कैप नहीं था.
TRENDING NOW
अब तक नौवीं से 12वीं तक मल्टिपल च्वाइस, ऑब्जेक्टिव और शॉट/लॉन्ग अंसर वाले सवाल आते थे. इसमें केस या सोर्स बेस्ड सवाल पूछे जाते थे. केस या सोर्स बेस्ड सवालों के लिए अलग से अंक नहीं था. इससे छात्रों को जवाब देने में दिक्कत होती थी.
कई बार तो छात्र केस या सोर्स बेस्ड सवालों की तैयारी नहीं करते थे. कॉमर्स विषय के अर्थशास्त्र और बिजनेस स्टडी विषयों में ही केस या सोर्स बेस्ड सवालों के लिए अंक निर्धारित थे.
बोर्ड ने 12वीं में भी बदलाव किया है. अब 2020-21 सेशन में Objective सवालों की संख्या 20% ही होगी. वहीं केस या सोर्स बेस्ड सवालों की संख्या 10% पर कैप कर दी गई है. बाकी शॉट या लॉन्ग अंसर टाइप सवाल होंगे.
04:44 PM IST