12वीं पास के लिए इस सरकारी विभाग में निकली नौकरी, घूमने का मौका मिलेगा
कंडक्टर के 54 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए एप्लाई कर सकते हैं.
आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये वैकेंसी आपके लिए है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कंडक्टर के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवारों का चयन हरदोई और वाराणसी जिलों के लिए संविदा पर किया जाएगा. दोनों ही जिलों में कुल पदों की संख्या है 165 है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर (हरदोई के लिए) और 15 अक्टूबर (वाराणसी के लिए) है.
हरदोई में 54 पद
यूपीएसआरटीसी से मिली जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिले में कंडक्टर के 54 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए एप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष रखी गई है.
इन 54 पदों में से 27 सामान्य वर्ग के लिए हैं. 15 ओबीसी, 11 एससी और 1 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वाराणसी में 111 पद
वाराणसी में कंडक्टर के 111 पदों के लिए आवदेन मांगे गए हैं, लेकिन इसकी अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है. इनमें 47 पद सामान्य वर्ग के लिए, 31 ओबीसी, 27 एससी और 10 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
योग्यता
इन पदों के लिए 12वीं पास उम्मीवार एप्लाई कर सकता है. 12वीं पास होने के साथ-साथ उम्मीदवार के पास अगर एनसीसी का बी- सर्टिफिकेट होने तो उन्हें वरियता दी जाएगी. इसके अलावा आईटीआई डिप्लोमा होता और भी अच्छा है.
आवेदन शुल्क
कंडक्टर के पद के लिए आवेदन करते समय एप्लीकेशन फीस का भी भुगतान करना होगा. इसके लिए सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये, एससी/एसटी के लिए 100 रुपये और रिटायर कर्मचारी/ दिव्यांग उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं जमा करना होगा.
फीस का भुगतान केवल डिजिटल तरीके से ही किया जा सकता है. यानी आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए ही आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.
यहां करें एप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट (http://ayushicomputers.org) पर जाकर एप्लीकेशन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं और यही से पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इनको दी जाएगी वरियता
- पूर्व सर्विसमैन.
- अर्धसैनिक बल से रिटायर जवान.
- एनसीसी का बी-सर्टिफिकेट धारक.
- इंटरमीडिएट में ए-लेवल की कंप्यूटर ट्रेनिंग लेने वाले.
- इंटरमीडिएट में आईटीआई धारक को वरियता दी जाएगी.
- कंडक्टर के इन पदों पर यूपी परिवहन निगम के रियाटर कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं.
03:06 PM IST