7वां वेतन आयोग : 1 लाख कर्मचारी देंगे सरकार को अल्टीमेटम, निकालेंगे रैली
यूपी में करीब 1 लाख से अधिक कर्मचारी 23 अक्टूबर को चेतावनी रैली निकालेंगे.
कर्मचारी नेता कई बार शासन से इस बारे में बातचीत कर चुके हैं. (फाइल फोटो)
कर्मचारी नेता कई बार शासन से इस बारे में बातचीत कर चुके हैं. (फाइल फोटो)
यूपी में करीब 1 लाख से अधिक कर्मचारी 23 अक्टूबर (मंगलवार) को चेतावनी रैली निकालेंगे. यह रैली उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले निकलेगी. ये कर्मचारी राज्य में पुरानी पेंशन की बहाली की मांग के साथ 14 और मुद्दों पर सरकार को अल्टीमेटम देंगे. एक मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है. उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र के अनुसार रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बारे में सरकार से कई राउंड की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक इसका हल नहीं निकला.
दिल्ली में भी हुआ था प्रदर्शन
सितंबर में इन मांगों पर यूपी के हजारों कर्मचारियों ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया था. 23 अक्टूबर की रैली के लिए सरकार को नोटिस दिया जा चुका है. कर्मचारी नेता कई बार शासन से इस बारे में बातचीत कर चुके हैं. हिन्दुस्तान अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक लिखित ज्ञापन देने के बाद भी अब तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
25 से हड़ताल पर जाएंगे कर्मचारी
उधर, पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले कर्मचारी नेताओं ने 25 से 27 अक्टूबर के बीच हड़ताल का आह्वान किया है. इस पर यूपी सरकार ने निर्देश जारी किया है कि अगर कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया तो उनकी तनख्वाह काट ली जाएगी. शासन ने किसी भी कर्मचारी को छुट्टी देने से मना किया है. साथ ही दफ्तर आने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है.
05:42 PM IST