2020 में दशहरा-दिवाली समेत 14 छुट्टियां होंगी बर्बाद, यहां देखिए पूरे साल का कैलेंडर
2020 में 6 सरकारी छुट्टियां Saturday (शनिवार) और Sunday (रविवार) को पड़ रही हैं. इनमें रिपब्लिक डे (Republic Day), बकरीद, स्वतंत्रता दिवस (Independence Day), मुहर्रम, दशहरा (Dussehra) और दिवाली (Saturday) शामिल है.
राज्य बदल सकते हैं छुट्टी का दिन. (Dna)
राज्य बदल सकते हैं छुट्टी का दिन. (Dna)
2020 में 6 सरकारी छुट्टियां Saturday (शनिवार) और Sunday (रविवार) को पड़ रही हैं. इनमें रिपब्लिक डे (Republic Day), बकरीद, स्वतंत्रता दिवस (Independence Day), मुहर्रम, दशहरा (Dussehra) और दिवाली (Saturday) शामिल है. केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग ने यह कैलेंडर जारी किया है. इसके नोटिफिकेशन के मुताबिक 2020 में रिपब्लिक डे, इंडिपेंडेंस डे समेत कुल 14 राष्ट्रीय अवकाश पड़ेंगे, जिस पर सभी कार्यालयों में अनिवार्य रूप से छुट्टी रहेगी.
अनिवार्य राष्ट्रीय अवकाश में कुल 14 छुट्टियां
इसके अलावा 12 अवकाश ऐसे होंगे, जिनमें होली, दशहरा, जन्माष्टमी, राम नवमी, महाशिवरात्रि, गणेश चतुर्थीं, मकर संक्रांति, रथ यात्रा, ओणम, पोंगल, बसंत पंचमी और गुड़ी पड़वा शामिल हैं. अगले साल अनिवार्य राष्ट्रीय अवकाश के रूप में कुल 14 छुट्टियां हैं जबकि रेस्ट्रिक्टेड हॉलिडे के रूप में 34 छुट्टियां हैं. यानि कुल 51 अवकाश पड़ेंगे.
राज्य बदल सकते हैं छुट्टी का दिन
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दिल्ली से बाहर स्थित केंद्रीय सरकारी कार्यालयों में राज्य की राजधानी को यह अधिकार होगा कि वह घोषित अवकाश के दिवस में बदलाव कर सके. संभव है कि राज्यों में सरकारी छुट्टी का दिन शॉर्ट नोटिस पर बदले.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे दें सूचना
छुट्टी बदलने की सूचना PIB, TV, रेडियो या दैनिक अखबार के जरिए दी जा सकती है. इसका अधिकार केंद्रीय सरकारी कार्यालयों के HoD को होगा. 2020 में 6 नेशनल हॉलिडे शनिवार या इतवार को पड़ रहे हैं. इनमें रिपब्लिक डे (26 जनवरी) संडे को पड़ रहा है.
बकरीद (1 अगस्त) शनिवार, स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) शनिवार, मुहर्रम (30 अगस्त) रविवार, दशहरा (25 अक्टूबर) रविवार और दीपावली (14 नवंबर) शनिवार को पड़ेगा.
8 रेस्ट्रिक्टेड हॉलिडे शनिवार-रविवार को
इसके अलावा 8 रेस्ट्रिक्टेड अवकाश भी शनिवार या रविवार को पड़ रहे हैं. इनमें गुरु रविदास जयंती (9 फरवरी) संडे, ईस्टर संडे (12 अप्रैल), नौरोज (16 अगस्त) संडे, गणेश चतुर्थी (22 अगस्त) शनिवार, महा अष्टमी (24 अक्टूबर) शनिवार, वाल्मीकि जयंती (31 अक्टूबर) शनिवार, नरक चतुर्दशी (14 नवंबर) शनिवार और गोवर्धन पूजा (15 नवंबर) संडे को पड़ेगा.
12:10 PM IST