इन 1.76 लाख कर्मचारियों के लिए फीका रह सकता है त्योहार, सैलरी मिलने में हो सकती है देरी
सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL के कर्मचारियों के होली बेरंग होने की आशंका है. मीडिया रपटों में कहा गया है कि कंपनी अपने 1.76 लाख कर्मचारियों को फरवरी की सैलरी नहीं दे पाई है.
नकदी संकट से जूझ रही BSNL के सामने पहली बार कर्मचारियों के वेतन को लेकर संकट आया है.
नकदी संकट से जूझ रही BSNL के सामने पहली बार कर्मचारियों के वेतन को लेकर संकट आया है.
सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL के कर्मचारियों के होली बेरंग होने की आशंका है. मीडिया रपटों में कहा गया है कि कंपनी अपने 1.76 लाख कर्मचारियों को फरवरी की सैलरी नहीं दे पाई है. नकदी संकट से जूझ रही BSNL के सामने पहली बार कर्मचारियों के वेतन को लेकर संकट आया है.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक BSNL बीते 5 साल से नकदी संकट से जूझ रही है. इससे कंपनी को दूरसंचार क्षेत्र में काफी चुनौती झेलनी पड़ी है. कंपनी की कर्मचारी यूनियन ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा से मदद मांगी थी. कर्मचारी नेताओं ने मांग की थी कि सरकार BSNL को वित्तीय मदद दे. कर्मचारियों ने इसके लिए प्रदर्शन भी किया था.
ऑल यूनियंस एंड एसोसिएशंस ऑफ बीएसएनएल (AUAB) ने मंत्री को पत्र लिखकर बताया था कि अन्य दूरसंचार कंपनियों को भी वित्तीय संकट से जूझना पड़ रहा है लेकिन वे अपने कर्मचारियों की सैलरी नहीं रोक रहे. अनुमान के तौर पर BSNL का 55 फीसदी राजस्व कर्मचारियों की सैलरी में जाता है, जो सालाना 8 फीसदी की दर से बढ़ रहा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
सूत्रों की मानें तो कंपनी ने जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, केरल और दिल्ली के कर्मचारियों के भत्ते रिलीज करना शुरू कर दिया है. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि जैसे-जैसे फंड आएगा, सैलरी रिलीज कर दी जाएगी.
मार्च की सैलरी के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें भी देरी हो सकती है. हालांकि इस माह में कंपनी के राजस्व में बढ़ोतरी होगी लेकिन फिर भी कर्मचारियों को इंतजार करना पड़ सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी को दूरसंचार विभाग से लोन की दरकार है लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिली है.
01:13 PM IST