टेक्सटाइल इंडस्ट्री में आएंगी 1.7 करोड़ नौकरियां, सरकार ने किया ऐलान
अगर आप टेक्सटाइल इंडस्ट्री में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दीजिए. केंद्र सरकार ने कहा है कि देश के वस्त्र उद्योग को 2022 तक 1.7 करोड़ अतिरिक्त लोगों की जरूरत होगी.
इस क्षेत्र में फिलहाल 4.5 करोड़ लोग काम कर रहे हैं. (फोटो : जी न्यूज)
इस क्षेत्र में फिलहाल 4.5 करोड़ लोग काम कर रहे हैं. (फोटो : जी न्यूज)
अगर आप टेक्सटाइल इंडस्ट्री में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दीजिए. केंद्र सरकार ने कहा है कि देश के वस्त्र उद्योग को 2022 तक 1.7 करोड़ अतिरिक्त लोगों की जरूरत होगी. इस क्षेत्र में फिलहाल 4.5 करोड़ लोग काम कर रहे हैं.
कपड़ा मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 4 साल में कुशल कार्यबल की उद्योग की जरूरत को पूरा करने के लिए 58 सरकारी और उद्योग के साझीदारों के साथ मिलकर 8.58 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया गया है. मंत्रालय ने कहा है कि निर्यात को बढ़ावा देने की उसकी रणनीति में विभिन्न बाजारों में संभावनाओं की तलाश एवं सहयोगी निर्यात को बढ़ावा देना शामिल है.
हिन्दुस्तान सैनिटरीवेयर देगी 1200 लोगों को नौकरी
हिंदुस्तान सैनिटरीवेयर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (HSIL) ने ओडिशा के कटक में शीशे के कंटेनर बनाने के लिये 350 करोड़ रुपये के निवेश से विनिर्माण संयंत्र बनाने का प्रस्ताव दिया है. राज्य सरकार के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक अधिकारी ने कहा कि इस संयंत्र की क्षमता सालाना 1,30,000 टन की होगी और इससे 1,200 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. अधिकारी ने कहा कि ओडिशा के राज्य स्तरीय सुविधा प्रदाता प्रकोष्ठ ने राज्य स्तरीय एकल खिड़की स्वीकृति प्राधिकरण को इस प्रस्ताव की सिफारिश की है.
इनपुट एजेंसी से
10:11 AM IST