मोदी सरकार की सबसे बड़ी स्कीम से मिलेगी 10 लाख नौकरी, आपको भी मिल सकता है मौका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना से स्वास्थ्य एवं बीमा क्षेत्र में 10 लाख रोजगार सृजित होंगे.
योजना से बड़े पैमाने रोजगार के अवसर बनेंगे. (फाइल फोटो)
योजना से बड़े पैमाने रोजगार के अवसर बनेंगे. (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना से स्वास्थ्य एवं बीमा क्षेत्र में 10 लाख रोजगार सृजित होंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह बेशक एक स्वास्थ्य योजना है लेकिन, इससे रोजगार भी मिलेगा. केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत के तहत पांच साल के दौरान रोजगार के करीब 10 लाख अवसर पैदा होंगे. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी इंदु भूषण ने उद्योग मंडल एसोचैम के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योजना से सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य की गुणवत्ता सुधरेगी. भूषण ने कहा, ‘‘योजना से बड़े पैमाने रोजगार के अवसर बनेंगे. इससे स्वास्थ्य एवं बीमा क्षेत्र में 10 लाख रोजगार सृजित होंगे.’’
एक लाख आयुष्मान मित्र बनेंगे
सरकारी और निजी अस्पतालों में सीधे तौर पर एक लाख आयुष्मान मित्र तैनात होंगे. इन आयुष्मान मित्रों को 15 हजार रुपए महीना का वेतन भी मिलेगा. इनकी भर्ती के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय व कौशल विकास मंत्रालय के बीच एक करार भी हुआ है. 20 हजार आयुष्मान मित्र इस वर्ष में तैनात कर दिए जाएंगे.
किन पदों पर बनेंगे अवसर
योजना लागू होने के बाद डॉक्टर, नर्स, स्टाफ, टेक्नीशियन जैसे कुछ अन्य पदों पर भी नौकरियों को अवसर बनेंगे. फिलहाल, इस योजना से देशभर के 20 हजार अस्पतालों को जोड़ा जा रहा है. आयुष्मान मित्रों को हर लाभार्थी पर 50 रुपए का इंसेंटिव भी मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
10 करोड़ परिवार को फायदा
अधिकारी ने कहा कि भारत में स्वास्थ्य पर खर्च अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले काफी अधिक है. उन्होंने कहा, ‘‘स्वास्थ्य पर क्षमता से अधिक खर्च के कारण देश के छह करोड़ लोग गरीबी में चले जाते हैं.’’ PMJAY के तहत 10.7 करोड़ से अधिक गरीब परिवार को सालाना 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिये 60 प्रतिशत वित्त पोषण केंद्र सरकार से तथा शेष राज्यों से आएंगे.
कौन कर सकता है आवेदन
आयुष्मान मित्र बनने के लिए सरकार की ओर से योग्यता तय की गई है. आयुष्मान मित्रों के पदों पर कैंडिडेट की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होगी. इसके साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए. अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है. न्यूनतम उम्र 18 साल होगी.
क्या है प्रधानमंत्री जन आरोग्य बीमा योजना
> हेल्थ इंश्योरेंस देने वाली यह सबसे बड़ी योजना है. इसमें 5 लाख रुपये का कवर दिया जाएगा.
> इस योजना की फंडिंग केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करेंगे.
> 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवार के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
> मोदी सरकार की इस स्कीम से अब तक 13 हजार से ज्यादा अस्पताल जुड़ चुके हैं.
> 5 लाख तक के खर्च में अस्पताल में भर्ती होने के अलावा जरूरी जांच, दवाई, भर्ती से पहले का खर्च और इलाज पूरा होने तक का खर्च शामिल है.
> 30 राज्य 443 जिलों को मिली प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सुविधा.
> 86 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों का कोई हेल्थ इंश्योरेंस नहीं.
> प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं.
> आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड या राशन कार्ड दे सकते हैं.
> बीमा योजना से जुड़े सभी अस्पतालों में एक आयुष्मान मित्र लोगों की मदद के लिए होगा.
> महंगे इलाज के कारण गरीबी से बाहर नहीं निकल पाती जनता.
(इनपुट भाषा)
03:25 PM IST