IPL 2022: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन का आज हो सकता है IPL में डेब्यू, नीलामी में मिले थे इतने पैसे
Arjun Tendulkar, Mumbai Indians IPL 2022: शुक्रवार शाम मुंबई का सामना हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस से होना है.
मैच से पहले कोच ने कही यह बात . (फोटो सोर्स- ट्विटर)
मैच से पहले कोच ने कही यह बात . (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Arjun Tendulkar, Mumbai Indians IPL 2022: आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए यह सीजन बेहद खराब रहा है. टीम पहले ही लगातार आठ मुकाबले हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. ऐसे में अब मुंबई की कोशिश अपने बचे हुए मुकाबलों को जीतकर इज्जत बचाने की होगी. शुक्रवार शाम मुंबई का सामना हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस से होना है.
हार्दिक पिछले साल तक मुंबई का हिस्सा थे. वह लंबे समय से मुंबई के लिए फिनिशर का रोल अदा करते आ रहे थे. लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने हार्दिक को रिलीज कर दिया था. हार्दिक की जगह मुंबई ने सूर्य कुमार यादव पर भरोसा जताया. पिछले दो सीजन से मुंबई की टीम में शामिल सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को गुजरात के खिलाफ इस बड़े मुकाबले में जगह दी जा सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
नीलामी में 30 लाख में खरीदे गए थे अर्जुन तेंदुलकर
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस साल हुए मेगा ऑक्शन में अर्जुन को तीस लाख की राशि देकर खरीदा था. हालांकि, अभी तक अर्जुन को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. लेकिन मुंबई के गेंदबाजों के लगातार खराब परफॉर्मेंस को देखते हुए दिग्गज ऐसा मान रहे हैं कि अर्जुन को जल्द ही मुंबई की तरफ से अपना पहला मुकाबला खेलने का मौका मिल सकता है.
मैच से पहले कोच ने कही यह बात
वहीं मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने माना कि एक टीम के लिए कारगर होने के लिए किसी एक का प्रदर्शन मायने नहीं रखता, रणनीति का कार्यान्वयन पूरी टीम को करना होता है. हमने इस सीजन में जिस तरह से अपने लाइन-अप को तैयार किया है, इसमें ही कुछ कमी है.साथ ही , हमारे पास अंत में उस तरह के ‘ फिनिशर ’ भी नहीं थे जो हमें जीत तक ले जायें. एक मैच में आपके ज्यादातर खिलाड़ी अच्छा क्रिकेट खेलें और यह लय बनी रहे तो टीम के लिये अच्छा होता है। पर हमारी टीम में यही कमी रही.
02:06 PM IST