फिर 'नापाक' हरकत- कब सुधरेगा पाकिस्तान? आतंक पर कब होगा आखिरी प्रहार?
पाकिस्तान दुनिया की आंखों में धूल झोंकने के लिए बातचीत की पेशकश का ढोंग करता है. लेकिन, दूसरी तरफ उसकी हरकतें नहीं सुधरती.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में CRPF के जवान और जम्मू कश्मीर की पुलिस का संयुक्त दल पर ग्रेनेड से हमला. (फोटो: जी बिजनेस)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में CRPF के जवान और जम्मू कश्मीर की पुलिस का संयुक्त दल पर ग्रेनेड से हमला. (फोटो: जी बिजनेस)
लगता है पाकिस्तान ने ठान ली है कि वो नहीं सुधरेगा. अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है पाकिस्तान. हिन्दुस्तान ने दो-दो बार पाकिस्तान को घर में घुसकर सबक सिखाया लेकिन पाकिस्तान सीधी राह पर आने को तैयार नहीं. पाकिस्तान दुनिया की आंखों में धूल झोंकने के लिए बातचीत की पेशकश का ढोंग करता है. लेकिन, दूसरी तरफ उसकी हरकतें नहीं सुधरती. ताजा मामला बुधवार शाम का है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में CRPF के जवान और जम्मू कश्मीर की पुलिस का संयुक्त दल ने केपी रोड पर आक्सफोर्ड स्कूल के पास नाका लगाकर चौकसी कर रहे थे. उसी वक्त शाम 4.55 मिनट पर बाइक पर सवार दो आतंकियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी.
हमले पर तुरंत एक्शन लेते हुए सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा और देर शाम 8 बजे तक दो आतंकियों को ढेर भी किया. लेकिन, इस मुठभेड़ में अपनी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए हमारे सुरक्षाबलों के 5 जवान शहीद हो गए. साथ ही एक SHO समेत तीन लोग घायल भी हुए. लेकिन, इससे मोदी सरकार के आतंक के खिलाफ एक्शन पर कोई असर नहीं पड़ा है. हमले के बाद सरकार ने कहा कि कश्मीर में आतंक के खिलाफ युद्ध जैसे हालात हैं और वहां लड़ाई जारी रहेगी.
इस हमले के तार फिर से पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं क्योंकि इस हमले की जिम्मेदारी अल-उमर-मुजाहिदीन नाम के आतंकी संगठन ने ली है. अल-उमर-मुजाहिदीन एक पाकिस्तानी आतंकी संगठन है. जिसका मुखिया है मुश्ताक अहमद जरगार. इन आतंकियों को कंधार कांड के बाद भारत को रिहा करना पड़ा था, उनमें जरगार भी शामिल था. वैसे तो अल उमर 90 के दशक तक सक्रिय था. लेकिन इतने सालों बाद अचानक से अल उमर मुजाहिदीन की ऐसी आतंकी गतिविधि चौंकाने वाली है. हालांकि, सुरक्षाबलों को ये भी शक है कि हमला जैश-ए-मोहम्मद ने किया है. जैश ने ही 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया था, जो भी हो हमले ने ये साबित कर दिया है कि पाकिस्तान की सरजमीं से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां अभी थमीं नहीं है और पाकिस्तान सुधरा भी नहीं है.
#LIVE | #DeshKiBaat में देखिए #Anantnag में फिर आतंकी हमला, आतंक पर कब होगा आखिरी प्रहार? @AnilSinghviZEE https://t.co/zkEPqUvzxU
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 13, 2019
TRENDING NOW
इसी बीच SCO की बैठक में पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने की तैयारी भारत ने पूरी कर ली है. भारत आतंकवाद के मुद्दे को प्रमुखता से SCO में उठाने वाला है. यही नहीं SCO सम्मेलन में जाने के लिए पहले तो भारत ने पाकिस्तान ने उसकी वायुसीमा का इस्तेमाल करने की मंजूरी मांगी थी. लेकिन, पाकिस्तान और उसकी जमीन पर पल रहे आतंक को कड़ा संदेश देते हुए मंजूरी मिलने के बाद भी भारत ने किर्गिस्तान जाने के लिए दूसरा रास्ता अपना लिया. मुंबई, ओमान होते हुए पीएम मोदी किर्गिस्तान के बिश्केक पहुंचे. SCO सम्मेलन में मुद्दे तो कई होंगे, आर्थिक और सुरक्षा के मुद्दों पर विशेष चर्चा की जाएगी. लेकिन, पीएम मोदी भारत की ओर से आतंकवाद के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे और साथी देशों से आतंकवाद पर कड़े रुख की उम्मीदें पूरे देश को है.
पीएम मोदी ने चुनाव से ठीक पहले 'मोदी है तो मुमकिन है' का नारा दिया था. मोदी के इस नारे पर अब दुनिया भी विश्वास कर रही है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने अपने भारत दौरे से पहले मोदी के इस नारे को दोहरा कर मोदी पर वैश्विक भरोसे पर मुहर लगा दी है.
सरकार-2 की टीम मोदी में उनके सबसे बड़े विश्वासपात्र और कमाल के रणनीतिकार अमित शाह को गृह मंत्रालय की कमान दी गई है. पीएम मोदी के आतंकवाद पर कड़े रुख और अमित शाह की जम्मू-कश्मीर को लेकर सक्रियता से पूरे हिंदुस्तान की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं. पूरा हिंदुस्तान उम्मीद भरी नजरों से मोदी और उनकी टीम को देख रहा है. जहां हर भारतीय को अपने वीर सपूतों की शहादत का बदला लेना है, वहीं टीम मोदी की जिम्मेदारी बन जाती है कि जिस राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को प्रमुखता से उठाकर वह फिर से सत्ता पर काबिज हुई है, उसे वास्तविकता से पूरा कर कर दिखाए.
क्या पीएम मोदी SCO सम्मेलन में पाकिस्तान पर कोई कड़ा शिकंजा लगवा पाएंगे? घर में घुसकर मारने की नीति के बाद अब मोदी सरकार का अगला हथियार क्या होगा? क्या राष्ट्रवाद का पुरजोर समर्थन करने वाली मोदी सरकार इस बार आतंकवाद पर कड़े से कड़ा रुख अपनाएगी? मीठी-मीठी बातें कर दुनिया को बरगलाने वाले पाकिस्तान की दवाई क्या आखिर क्या है? और सबसे बड़ा सवाल ये कि पाकिस्तान कब सुधरेगा?
08:31 PM IST