Monsoon Update: मौसम विभाग ने दी इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, बिगड़ सकते हैं हालात
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस इलाकों में तेज बारिश से हालात बिगड़ सकते हैं. हालात को देखते हुए इन इलाको में NDRF को भी अलर्ट रहने को कहा गया है.
मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया (फाइल फोटो)
मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया (फाइल फोटो)
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस इलाकों में तेज बारिश से हालात बिगड़ सकते हैं. हालात को देखते हुए इन इलाको में NDRF को भी अलर्ट रहने को कहा गया है.
इन इलाकों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम मध्य प्रदेश, ओडीशा, अरुणांचल प्रदेश, असम, मेघालय, हिमालय के आसपास के इलाकों, बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, स्वराष्ट्र, कच्छ, महाराष्ट्रा, कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश की संभावना है.
बिजली गिरने की भी संभावना
बिहार, झारखंड और ओडीशा के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.
मछुआरों को समुद्र से दूर रहने को कहा
अरब सागर के तटीय इलाकों में बुधवार को तेज हवाएं दर्ज की जाएंगी. इन हवाओं की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की होगी. ऐसे में मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दी है.
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
दिल्ली और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.
दिल्ली और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Sep 11, 2019
12:16 PM IST
12:16 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़