Weather Update: अगले तीन दिन होगी अच्छी बर्फबारी, दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
Weather update today: मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन दिनों में पहाड़ी इलाकों खास तौर पर वेस्टर्न हिमालय रीजन में पश्चिम विक्षोभ (western disturbance) के प्रभाव के चलते अच्छी बर्फबारी होने की संभावना है.
पहाड़ों में शुरु हुई बर्फबारी, बढ़ेगी ठंड (फाइल फोटो)
पहाड़ों में शुरु हुई बर्फबारी, बढ़ेगी ठंड (फाइल फोटो)
Weather update today: मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन दिनों में पहाड़ी इलाकों खास तौर पर वेस्टर्न हिमालय रीजन में पश्चिम विक्षोभ (western disturbance) के प्रभाव के चलते अच्छी बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शु्क्रवार शाम तक जम्मू - कश्मीर (Jammu and Kashmir), उत्तराखंड (Uttarakhand), पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), असम, मेघालय, अरुणांचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की भी संभावना है.
कई जगहों पर हुई बर्फबारी
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले कई इलाकों में काफी बर्फबारी हुई है इससे ठंड बढ़ी है. बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के साथ गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की ऊंची पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी हुई है. वहीं मसूरी के पास धनोल्टी और सुरकंडा की पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई है. उत्तराखंड के कुछ मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश भी जारी है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.
यहां चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के कई हिस्सों में शुक्रवार को शीतलहर दर्ज की जाएगी. इसके चलते पूरे दिन राजस्थान के कई हिस्सों में दिन काफी अधिक ठंडा महसूस किया जाएगा. गुरुवार को पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भी शीतलहर दर्ज की गई.
इन राज्यों में होगा घना कोहरा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, दिल्ली, सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में कोहरा दर्ज किया जाएगा.
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के शुक्रवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 07.6 डिग्री सेल्सियस रहा. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय कोहरा दर्ज किया गया जाएगा. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. वहीं शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है.
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Fri, Jan 03, 2020
10:15 AM IST
10:15 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़