पश्चिम विक्षोभ और चक्रवात 'वायु' के चलते गर्मी से राहत, राजधानी में बूंदाबांदी के आसार
राजधानी के लोगों को मंगलवार को गर्मी से कुछ राहत मिली. सोमवार को जहां अधिकतम तापमान पालम में 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था वहीं मंगलवार को यह घट कर 45.4 डिग्री पर आ गया. यह सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है. सफदरजंग में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
चक्रवाती तूफान वायु के चलते दिल्ली में घटेगा तापमान (फाइल फोटो)
चक्रवाती तूफान वायु के चलते दिल्ली में घटेगा तापमान (फाइल फोटो)
राजधानी के लोगों को मंगलवार को गर्मी से कुछ राहत मिली. IMD के अनुसार सोमवार को जहां अधिकतम तापमान पालम में 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था वहीं मंगलवार को यह घट कर 45.4 डिग्री पर आ गया. यह सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है. सफदरजंग में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में दिल्ली में तापमान में और कमी आएगी.
साइक्लॉन 'वायु' लाया बड़ी राहत
मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. साथ ही साइक्लॉन 'वायु' के सक्रिय होने से दक्षिण पश्चिमी हवाएं काफी मात्रा में नमी दिल्ली की ओर ला रही हैं. ऐसे में अगले दो दिनों में दिल्ली में तापमान में कमी आएगी. बुधवार को दिल्ली के कुछ इलाको में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं गुरुवार तो तापमाना में कुछ और कमी आ सकती है.
13 जून को गुजरात पहुंचेगा चक्रवाती तूफान 'वायु'
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान वायु 13 जून की सुबह लगभग गुजरात के तटीय इलाकों वीरावल और दीव के करीब महुआ और पोरबंदर के बीच टकराएगा. शुरुआत में इसकी गति 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी जो बढ़ कर 135 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है.
TRENDING NOW
इन इलाकों में होगा होगा सबसे अधिक प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक प्रभाव कच्छ व इसके आसपास के इलाकों में होगा. तूफान के चलते बिजली और कम्यूनिकेशन लाइनें टूटने की संभावना है. इसके अलावा देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, राजकोट, जूनागढ़, दीव, सोमनाथ, अमरेली व भावनगर इलाकों में नुकसान हो सकता है.
08:51 PM IST