Weather Update: उत्तर भारत में फिर बदल रहा है मौसम, ठंड में आएगी कमी
मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते 04 फरवरी को जम्मू कश्मीर (Jammu and kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी दर्ज की जाएगी.
बदल रहा है मौसम, ठंड में आएगी कमी (फाइल फोटो)
बदल रहा है मौसम, ठंड में आएगी कमी (फाइल फोटो)
मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते 04 फरवरी को जम्मू कश्मीर (Jammu and kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी दर्ज की जाएगी. हवाओं के रुख के चलते 04 से 06 फरवरी के बीच पूर्वी और मध्य भारत में कई जगहों पर बारिश और तेज हवाएं दर्ज की जाएंगी.
इन इलाकों में बारिश के हैं आसार
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 04 फरवरी की रात से पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh) और दिल्ली (Delhi) में घने कोहरे और शीतलहर में कमी आएगी. 04 फरवरी को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर ओले गिरने की संभावना भी बनी हुई है.
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
दिल्ली में 03 फरवरी को आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय कोहरा रह सकता है. न्यूनतम तापमान में कमी के चलते सुबह के समय ठंड महसूस होगी. अधिक तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 06 डिग्री के करीब रहने की संभावना बनी हुई है. रविवार को भी न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया.
TRENDING NOW
जल्द ही बढ़ना शुरू होगा तापमान
नॉर्थ वेस्ट भारत में सिस्टम न बनने की वजह से अभी ठंडी हवाएं राजधानी में पहुंच रही हैं, जिसकी वजह से सुबह और शाम को अच्छी ठंड बनी हुई है. वहीं दिन के समय आसमान साफ रहता है और अच्छी धूप खिलती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 24 से 36 घंटे के दौरान हालात ऐसे ही रहेंगे. इसके बाद तापमान में बढ़ना शुरू हो जाएगा.
चुनाव के दिन मौसम रहेगा सुहाना
मौसम विभाग के मुताबिक 8 फरवरी को मौसम सुहावना रहेगा. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान भी 20 से 21 डिग्री रहेगा. हवाओं की गति 6 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी. सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. इसके बाद आसमान साफ ही रहेगा. 8 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग होनी है. ऐसे में लोगों को वोटिंग में मौसम की वजह से ज्यादा परेशानियां नहीं आने वाली.
01:55 PM IST