बारिश से दिल्ली-NCR का मौसम हुआ सुहाना, जानिए कितने दिन रहेगा यही हाल
दिल्ली-एनसीआर बुधवार रात से ही बारिश हो रही है. इससे मौसम खुशनुमा हो गया है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. आने वाले 2 दिन तक बारिश का यही सिलसिला जारी रहने की संभावना है.
दिल्ली के सफदरजंग ऑब्जर्बेटरी में सुबह 5.30 बजे 24.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. (DNA)
दिल्ली के सफदरजंग ऑब्जर्बेटरी में सुबह 5.30 बजे 24.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. (DNA)
रिपोर्ट : कविता शर्मा
दिल्ली-एनसीआर बुधवार रात से ही बारिश हो रही है. इससे मौसम खुशनुमा हो गया है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. आने वाले 2 दिन तक बारिश का यही सिलसिला जारी रहने की संभावना है. दिल्ली के सफदरजंग ऑब्जर्बेटरी में सुबह 5.30 बजे 24.4 डिग्री तापमान दर्ज किया जबकि पालम में तापमान 23.4 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं सुबह 5.30 बजे तक सफदरजंग में 10.3 MM और पालम में 57.6MM बारिश रिकॉर्ड हुई है. दिल्ली में लगभग सभी जगह रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
कल भी रहेगा ऐसा मौसम
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक गुरुवार को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में भारी वर्षा का अनुमान है. शुक्रवार को गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री कम
लगातार बारिश से दिल्ली का अधिकतम तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री कम दर्ज हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ इलाकों में बारिश तेज हुई तो, कुछ जगह हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई. बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे तक दिल्ली में 21.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई. सुबह 11 बजे तक हल्की बारिश होती रही. इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 31.7 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. राजधानी में 1 जुलाई से 16 जुलाई के बीच 56 MM बारिश रिकार्ड हुई है जो कि पिछले 30 साल के 97.6MM बारिश की तुलना में 43 फीसदी कम है.
इन राज्यों में मॉनसून सक्रिय
दिल्ली के आलावा हरियाणा, उत्तरी पंजाब, वेस्ट यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में मॉनसून एक्टीव है. लेकिन शनिवार के बाद दिल्ली का मौसम फिर करवट लेगा और तापमान बढ़ने के आसार हैं. शनिवार के बाद दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 और 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
10:14 AM IST