Weather Update: देश में अगस्त-सितंबर में कितनी होगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा मानसून का हाल, मौसम विभाग ने बताया सबकुछ
Weather Update: मौसम विभाग ने बताया कि अगस्त और सितंबर के महीने में भारत में सामान्य मानसून रहने का अनुमान है. इसने उत्तर प्रदेश और झारखंड में बेहतर बारिश की उम्मीद जगा दी है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Weather Update: भारत में अगस्त और सितंबर के दौरान सामान्य मानसून आने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में जुलाई के महीने में 119 साल में सबसे कम बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि देश का धान का कटोरा माने जाने वाले पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र में जुलाई में सामान्य से 45 फीसदी कम बारिश हुई है, लेकिन अगले दो महीने के दौरान सामान्य मानसून के पूर्वानुमान से उत्तर प्रदेश और झारखंड में बेहतर बारिश की उम्मीद जगा दी है.
उन्होंने कहा, "झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की कमी के ठीक होने की कुछ गुंजाइश है. लेकिन बिहार और कुछ पूर्वोत्तर राज्यों की बारिश में कुछ कमी रह सकती है."
मौसम की दूसरे अर्ध के लिए और अगस्त 2022 के महीने के लिए दक्षिण-पश्चिम मानसून वर्षा का पूर्वानुमान
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 1, 2022
2022 के दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन की दूसरी छमाही (अगस्त से सितंबर की अवधि) के दौरान पूरे देश में बारिश सामान्य (दीर्घकालिक औसत (एलपीए) का 94 से 106%) होने की संभावना है । pic.twitter.com/Wb1B3sjuxR
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि पूर्व और उत्तरपूर्वी क्षेत्र में इससे पहले सबसे कम बारिश 1903 में हुई थी जब यह कमी मौसम के सामान्य स्तर से 41.3 प्रतिशत कम थी.
जुलाई में हुई अच्छी बारिश लेकन..
मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम के अगस्त-सितंबर की अवधि के दौरान देश भर में बारिश सामान्य रहने की संभावना है, यानी लंबी अवधि के औसत (एलपीए) का 94 से 106 प्रतिशत. भारत में इस सीजन में 1 जून से 31 जुलाई के बीच सात प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, लेकिन इसका डिस्ट्रीब्यूशन सामान नहीं रहा है, चावल उत्पादक राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में कम बारिश हुई है.
अगस्त में होगी सामान्य बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि अगस्त के महीने में पूरे देश में सामान्य मानसून यानी कि 94 से 106 LPA रहने की संभावना है. दक्षिण-पूर्व भारत, उत्तर-पश्चिम भारत और इससे सटे पश्चिम मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में 'सामान्य' से 'सामान्य से अधिक' बारिश होने की संभावना है, जबकि पश्चिमी तट और पूर्व मध्य, पूर्व और उत्तर पूर्व भारत के कई हिस्सों में उम्मीद से कम बारिश हो सकती है.
11:36 AM IST